Samsung W26 5G: फोन मार्केट में सैमसंग ने अपने यूनिक इनोवेशन और हाईटेक खूबियों से काफी नाम कमाया है। ऐसे में कंपनी ने अपना स्टाइलिश और दमदार फोन लॉन्च कर दिया है। अगर आप काफी लंबे अरसे से सैमसंग के नए मोबाइल का इंतजार कर रहे थे, तो इस फोन पर विचार कर सकते हैं। फोन कंपनी ने इस धाकड़ मोबाइल को जबरदस्त खूबियों से लैस किया है। सैमसंग डब्ल्यू26 5जी में डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी से लेकर कैमरा तक सबकुछ काफी खास रखा गया है। हालांकि, सैमसंग के इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है।
Samsung W26 5G फोन चीन में हुआ लॉन्च, इंडिया में कब देगा दस्तक?
‘Gadgets360’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग डब्ल्यू26 5जी मोबाइल को चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया है। इस फोन को इंडिया के गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज से प्रेरित माना जा रहा है। इस बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन की इंडिया में आने की कोई संभावना नहीं है। साथ ही कंपनी ने भी अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
कितना है सैमसंग डब्ल्यू26 5जी का प्राइस
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग डब्ल्यू26 5जी की कीमत 16GB रैम और 512GB वैरिएंट के लिए लगभग 211600 रुपये रखी गई है। वहीं, 16GB रैम और 1TB वैरिएंट की कीमत लगभग 236500 रुपये निर्धारित की गई है। बता दें कि यह प्राइस चीन के घरेलू बाजार के लिए तय की गई है। भारत में इसके दाम को लेकर कोई ऑफिशियल सूचना नहीं है।
धांसू प्रोसेसर और दमदार एआई फीचर्स
इस बुक स्टाइल फोल्ड फोन में 8 इंच की प्राइमरी स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। वहीं, 6.5 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया गया है। साथ ही 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है। कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 एलीट ऑफ गैलेक्सी चिप का सपोर्ट दिया है। ऐसे में इसकी स्पीड, परफॉर्मेंस और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट देखने को मिलता है। इसमें एआई स्मार्ट कनेक्शन, स्मार्ट ड्रैग एंड ड्रॉप और स्मार्ट पासवर्ड मैनेजर की सुविधा दी गई है। 4400mAh की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड चार्जर आता है।
स्पेक्स | सैमसंग डब्ल्यू26 5जी |
चिपसेट | स्नैपड्रैगन 8 एलीट ऑफ गैलेक्सी |
रैम-स्टोरेज | 16GB-1TB |
डिस्प्ले | 8 इंच-6.5 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 4400mAh |
चार्जर | 25W |
रियर कैमरा | 200MP+12MP+10MP |
सेल्फी कैमरा | 10MP+10MP |
सैमसंग डब्ल्यू26 5जी को खास बनाता है यह फीचर
नए फ्लैगशिप फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। वहीं, कैमरे की बात करें, तो 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। उधर, फोन में 10MP के दो सेल्फी सेंसर देखने को मिलते हैं।