ICC T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपनी तैयारियों के बीच संकट में फंसी हुई है। बीते कुछ दिनों से बीसीबी यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी मांग की वजह से चर्चा में बना हुआ है। ‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को झटका दे दिया है। आईसीसी ने बीसीबी की भारत से श्रीलंका में अपने मुकाबलों को शिफ्ट करने की डिमांड को खारिज कर दिया है। साथ ही 24 घंटे का टाइम दिया गया है। इसके बाद आईसीसी किसी नई टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में शामिल किया जाएगा।
ICC T20 World Cup 2026 से पहले बांग्लादेश को देना होगा जवाब
रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले आईसीसी ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश ने अपनी मांग को नहीं छोड़ा, तो उसे आईसीसी के टूर्नामेंट से हाथ धोना होगा। बताया जा रहा है कि आईसीसी रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप में जगह मिल सकती है। यूरोपीय देश स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप के सी ग्रुप में बांग्लादेश का स्थान लेगा। उधर, बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्डकप में शामिल होगी या नहीं, इस पर अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी दोनों की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पाकिस्तान भी हो सकता है बाहर
मालूम हो कि बीते दिन रिपोर्ट्स में बताया गया था कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए बांग्लादेश द्वारा चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान ने भी अपना सुझाव दिया था। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने आगामी टी20 वर्ल्डकप में बांग्लादेश की मांग का समर्थन करते हुए आईसीसी को बांग्लादेश के सभी लीग मैचों को पाकिस्तान में करवाने का सुझाव दिया था। हालांकि, अभी तक आईसीसी ने इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मगर पाकिस्तान ने इस बात पर जोर दिया की अगर बांग्लादेश वर्ल्डकप से हटता है, तो पाकिस्तान भी अपनी उपस्थिति को लेकर विचार कर सकता है। ऐसे में क्या बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो जाएगी?





