गुरूवार, मई 16, 2024
होमटेकSmartphone Under 50000: Samsung, OPPO और OnePlus के इन मोबाइल में मिलते...

Smartphone Under 50000: Samsung, OPPO और OnePlus के इन मोबाइल में मिलते हैं हाईटेक फीचर्स, जानें अपने लिए बेस्ट ऑप्शन

Date:

Related stories

Smartphone Under 50000: अगर आप साल खत्म होने से पहले एक बढ़िया प्रीमियम स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। यहां 50000 रुपये (Smartphone Under 50000) में आने वाले 5 फोन्स की जानकारी दी जा रही है। देखें डिटेल।

Samsung Galaxy Z Flip 3 की डिटेल

सैमसंग के इस फ्लिप फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन और Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दी गई है। 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ इसमें 3300mah की बैटरी मिलती है। इसके साथ 15W का फास्ट चार्जर आता है। इसमें 12MP + 12MP का डबल रियर कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फीचर्सSamsung Galaxy Z Flip 3 की डिटेल
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 888
स्क्रीन6.7 इंच
बैटरी3300mah
रियर कैमरा12MP + 12MP
फ्रंट कैमरा10MP
कीमत49999

OPPO R17 Pro की खूबियां

ओप्पो के इस शानदार फोन में 6.4 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले मिलती है। इसमें Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3700mah की बैटरी और फास्ट चार्जर आता है। डिवाइस में 12MP + 20MP का डबल बैक कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में 25MP का सेल्फी कैमरा आता है।

फीचर्सOPPO R17 Pro की डिटेल
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 710
स्क्रीन6.4 इंच
बैटरी3700mah
रियर कैमरा12MP + 20MP
फ्रंट कैमरा25MP
कीमत45990

OnePlus 10T के फीचर्स

वनप्लस के इस बढ़िया फोन में OnePlus 10T Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट मिलती है। ये फोन 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ 4800mah की बैटरी मिलती है। साथ ही 150W का फास्ट चार्जर दिया गया है। फोन के रियर में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा आता है।

फीचर्सOnePlus 10T की डिटेल
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
स्क्रीन6.7 इंच
बैटरी4800mah
रियर कैमरा50MP + 8MP + 2MP
फ्रंट कैमरा16MP
कीमत49999

Tecno Phantom V Flip की खासियत

टेक्नो कंपनी के इस फोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.9 इंच की स्क्रीन के साथ 4000mah की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जर मिलता है। फोन के रियर में 64MP + 13MP का डबल कैमरा आता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।

फीचर्सTecno Phantom V Flip की डिटेल
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8050
स्क्रीन6.9 इंच
बैटरी4000mah
रियर कैमरा64MP + 13MP
फ्रंट कैमरा32MP
कीमत 49999

iQOO 11 5G के स्पेक्स

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट और 6.78 इंच की स्क्रीन दी गई है। 5000mah की बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जर दिया गया है। ये 144hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन के बैक में 50MP + 13MP + 8MP का ट्रिपल कैमरा मिलता है। वहीं, आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फीचर्सiQOO 11 5G की डिटेल
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP + 13MP + 8MP
फ्रंट कैमरा16MP
कीमत49999

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए फोन्स की डिटेल दी गई है। किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories