---Advertisement---

Top 5 Smartphone Launches 2025: इस साल इन 5 फोन्स की रही धूम, सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी समेत इन सभी में मिलते हैं धुआंधार एआई फीचर्स; किसे चुनेंगे आप

Top 5 Smartphone Launches 2025: 2025 समाप्त होने वाला है। ऐसे में इस साल इन 5 फोन्स ने सभी को अपना दीवाना बनाया। ऐसे में नया फोन खरीदने से पहले इस खबर पर ध्यान दीजिए।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: गुरूवार, दिसम्बर 11, 2025 1:28 अपराह्न

Top 5 Smartphone Launches 2025
Follow Us
---Advertisement---

Top 5 Smartphone Launches 2025: साल खत्म होने वाला है, मगर यही टाइम होता है, जब काफी लोग नया फोन खरीदने के लिए कई फोन के विकल्पों को खोजते हैं। दरअसल, साल के आखिर में कई ऑनलाइन साइट्स पर अच्छे ऑफर मिल जाते हैं। इसके अलावा, नए साल से पहले कुछ लोग अब खुद को भी एक खास उपहार देते हैं। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, तो इस खबर में जानिए किन ऑप्शनों पर विचार किया जा सकता है। इश लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी समेत कई गजब के फोन्स रखे गए हैं।

Top 5 Smartphone Launches 2025: सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी

2025 की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी मोबाइल लॉन्च हुआ। कंपनी ने इसमें गैलेक्सी एआई की कई दमदार खूबियों को शामिल किया, जिससे यह फोन तगड़ा फ्लैगशिप फोन बन गया। इसमें 6.9 इंच की डिस्प्ले, रियर साइड पर 4 कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दी गई।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा200MP+50MP+10MP+50MP
सेल्फी कैमरा12MP

आईफोन 17 प्रो मैक्स की खूबियां

प्रीमियम फोन सेगमेंट में इस साल सभी को आईफोन 17 प्रो मैक्स का इंतजार था। सितंबर में इसने दस्तक दी और अपने नए ऑरेंज कलर के जरिए लाखों लोगों को दीवाना बनाया। फोन मेकर ने इसमें नई चिपसेट, 6.9 इंच की आलीशान स्क्रीन के साथ कैमरे सेटअप में बड़ा बदलाव किया। सामने की तरफ 18एमपी का सेल्फी सेंसर शामिल किया। साथ ही आईओएस 26 को लॉन्च किया। इसमें कई एआई खूबियों को जोड़ा गया।

स्पेक्सआईफोन 17 प्रो मैक्स
प्रोसेसरए19 प्रो
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4832mAh
चार्जर40W
रियर कैमरा48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा18MP

गूगल पिक्सल 10 प्रो के स्पेक्स

अगस्त में गूगल पिक्सल 10 प्रो फोन ने जोरदार एंट्री ली। इसमें जेमिनी का एडवांस सपोर्ट, सर्कल टू सर्च समेत कई एआई फीचर्स जोड़े गए। हाईटेक क्षमताओं के साथ नया प्रोसेसर टेंसर जी5 भी मिला। बैक में धाकड़ रियर कैमरा सेटअप मिला, जिसमें सेंसर साइज को बड़ा किया गया। ऐसे में यह फोन एक बार फिर फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन विकल्प के तौर पर सामने आया।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो
चिपसेटटेंसर जी5
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.3 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4870mAh
चार्जर30W
रियर कैमरा50MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा42MP

वीवो एक्स300 प्रो 5जी की खासियत

कुछ दिनों पहले ही फ्लैगशिप वीवो एक्स300 प्रो 5जी मोबाइल इंडिया में लॉन्च हुआ। मगर इसकी जबरदस्त खूबियों ने सभी को इम्प्रेस किया। इसमें एआई जेनि, एआई एडिटिंग समेत कई स्पेक्स दिए गए। साथ ही एडवांस चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 को जोड़ा गया। 200एमपी का टेलीफोटो सेंसर किसी भी फोटोग्राफी लवर को अपना दीवाना बना सकता है।

स्पेक्सवीवो एक्स300 प्रो 5जी
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6510 mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

वनप्लस 15 5जी को खास बनाते हैं ये फीचर्स

बीते नवंबर में वनप्लस 15 5जी मोबाइल ने जोरदार एंट्री ली। इसमें नई चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का सपोर्ट, रियर पैनल पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप काफी लोगों को पसंद आया। साथ ही वनप्लस प्लस माइंड एआई पैकेज में कई एआई खूबियों ने धूम मचाई।

स्पेक्सवनप्लस 15 5जी
चिपसेटक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट165Hz
बैटरी7300mAh
चार्जर120W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

टॉप 5 स्मार्टफोन लॉन्च 2025: किस फोन पर लगाना चाहिए दांव?

बता दें कि साल के आखिर में कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फोन्स पर अच्छी डील देते हैं। ऐसे में आप इन ऑफर्स का लाभ उठाकर बंपर सेविंग कर सकते हैं। साथ ही कई फोन मेकर भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर छूट प्रदान करती हैं। ऐसे में इनमें से किसी भी फोन को आप अपने बजट, पसंद और जरूरत के आधार पर चुन सकते हैं।

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

UP News

जनवरी 26, 2026

Apple Gemini Deal

जनवरी 26, 2026

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G

जनवरी 26, 2026

Semiconductor in India

जनवरी 25, 2026

Realme P4 Power 5G

जनवरी 25, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 25, 2026