TRAI New Rules: अगर आपके पास भी 2 सिम कार्ड्स हैं तो आपको यह खबर अंत तक जरूर पढ़नी चाहिए। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई के नए नियम के मुताबिक, अब आपकी बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी। अब आप बिना रिचार्ज के भी आसानी से 90 दिनों तक अपनी सिम को एक्टिव रख पाएंगे। जी हां, यह बिल्कुल सच है, इसके लिए ट्राई ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
TRAI New Rules जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे यूजर्स!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्राई के नए नियम से यूजर्स को महंगे-महंगे सिम रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं होगी। कई बार देखा गया है कि लोग समय-समय पर सिम रिचार्ज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में सिम कार्ड कंपनियां यूजर्स के नंबर को बंद कर देती हैं। मगर अब यूजर्स को अपना सिम कार्ड एक्टिव रखने के लिए भरपूर समय मिलेगा। यहां पर आपको बता दें कि 90 दिनों की समय-सीमा पूरी होने के बाद भी सिम को बंद होने से बचाया जा सकता है।
TRAI New Rules पर शेयर की अहम डिटेल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर DoT India आधिकारिक अकाउंट से ट्राई के नए नियम के बारे में बताया गया है। DoT India ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बिना रिचार्ज पर भी 90 days तक चलेगा रहेगा आपका सिम।’ अगर सिम में 20 रुपये की राशि बची हुई है तो कंपनियां 20 रुपये काटकर यूजर को 30 दिनों के लिए अतिरिक्त मोहलत प्रदान कर सकती है। इस तरह से यूजर्स अपनी सिम को 120 दिनों तक बिना किसी रिचार्ज के एक्टिव रख सकते हैं।
देखें पोस्ट-
ट्राई के नए नियम के तहत मिलेगा 15 दिनों का अतिरिक्त टाइम
भारतीय दूरसंचार नियामक के नए आदेश के तहत यूजर अगर 90 दिनों की मोहलत के बाद भी रिचार्ज नहीं करवाता है तो उसे 15 दिनों का अतिरिक्त समय मिलेगा, ताकि सिम को एक्टिव रखने के लिए यूजर के पास एक और मौका हो। इस दौरान यूजर्स अपने सिम कार्ड को फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं। TRAI New Rules के मुताबिक, अगर इस अवधि के बाद भी यूजर अपनी सिम को एक्टिवेट नहीं रखना चाहता है तो फिर उस सिम को बंद कर दिया जाएगा।
ट्राई के अनुसार, इसके बाद उस सिम कार्ड को फिर से बेचने के लिए मार्केट में लाया जा सकेगा। आपको बता दें कि ट्राई का नया आदेश 23 जनवरी 2025 से अमल में आ जाएगा। दूरसंचार नियामक ने एयरटेल, जियो, वोडाफोन और बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।