Monday, May 19, 2025
HomeटेकUpcoming Budget Smartphones 2025: Samsung Galaxy F16 5G समेत ये 4 धाकड़...

Upcoming Budget Smartphones 2025: Samsung Galaxy F16 5G समेत ये 4 धाकड़ फोन बजट सेगमेंट में मचा सकते हैं धूम, जानें खासियतें

Date:

Related stories

Upcoming Budget Smartphones 2025: अगले कुछ दिनों में साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में कई सारी नई चीजें मार्केट में दस्तक देने वाली हैं। इसमें स्मार्टफोन भी आते हैं। जी हां, Upcoming Budget Smartphones 2025 की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। Samsung Galaxy F16 5G, Vivo T4x 5G, Realme C75 5G, Oppo A60 5G और Tecno POP 10 5G आता है।

Upcoming Budget Smartphones 2025: Samsung Galaxy F16 5G की संभावित डिटेल

  • रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy F16 5G फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 90hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है।
  • सैमसंग इस डिवाइस में Mediatek Dimensity 6300 चिप के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट दिया जाएगा।
  • इस फोन में 5000mah की बैटरी के साथ 25W का चार्जर आ सकता है।
  • खबरों के अनुसार, कंपनी इसके रियर में 50MP के कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। साथ ही 12MP का फ्रंट कैमरा मिलने की भी संभावना है।
  • इसे 14999 रुपये में जनवरी 2025 में उतारा जा सकता है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

Vivo T4x 5G की अनुमानित खूबियां

  • कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वीवो के इस फोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 6GB रैम मिल सकती है।
  • खबरों के अनुसार, इसमें 6000mah की बैटरी के साथ 44W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
  • इस डिवाइस में 64MP का मेन रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा आने की संभावना है।
  • इस मोबाइल को 15000 रुपये से कम में फरवरी में लाया जा सकता है। वीवो ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है।

Upcoming Budget Smartphones 2025: Realme C75 5G की लीक डिटेल

  • रियलमी के अपकमिंग फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में 5828mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
  • कंपनी इसे 4GB वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। इस फोन को 12000 रुपये की कीमत के साथ 2025 की शुरुआत में लाया जा सकता है।
  • हालांकि, कंपनी ने अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की है।

Oppo A60 5G के संभावित स्पेक्स

  • ओप्पो के इस अपकमिंग बजट स्मार्टफोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है।
  • कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 5100mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर आ सकता है।
  • डिवाइस में 6GB रैम और 50MP का रियर साइड पर डबल कैमरा मिल सकता है।
  • इस फोन को 15000 रुपये से कम में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
  • अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है।

Tecno POP 10 5G की अनुमानित खूबियां

  • खबरों में दावा किया जा रहा है कि Tecno POP 10 5G फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ 6.67 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
  • फोन के पीछे की तरफ 50MP का डबल कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
  • इसमें 5100mah की बैटरी के साथ फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। इसका शुरुआती दाम 8000 रुपये हो सकता है।
  • मगर कंपनी ने फिलहाल इस संबंध में कुछ भी डिटेल साझा नहीं की है।

अभी करना होगा इंतजार

अगर आप ऊपर बताए गए अपकमिंग बजट स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स जानकर इनके मुरीद हो गए हैं तो आपको बता दें कि किसी भी कंपनी की तरफ से कोई सूचना नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories