Monday, May 19, 2025
HomeटेकVivo Fold+ 2 और Vivo X Flip के ये बड़े अंतर यूजर्स...

Vivo Fold+ 2 और Vivo X Flip के ये बड़े अंतर यूजर्स को कराएंगे दिमागी कसरत, देखें कंपैरिजन

Date:

Related stories

Vivo Fold+ 2 VS Vivo X Flip: चीनी कंपनी कंपनी वीवो अपने एक से बढ़कर एक स्मार्ट फोन और सीरिज के जरिए यूजर्स के बीच खूब पसंद की जाती है। यही कारण है कि यूजर्स इसके नए और पुरानें दोनों ही फोन्स पर विश्वास जताते हुए जमकर खरीदते हैं। अपने यूजर्स के सी प्यार और विश्वास को देखते हुए कंपनी बहुत जल्द अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo Fold+ 2 और Vivo X Flip को लॉन्च करने जा रही है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की लॉन्चिग डेट आ चुकी है। 

Vivo Fold+ 2 के लीक फीचर्स

फीचर्सVivo Fold+ 2
डिस्प्ले8.03 इंच का Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले
दूसरी स्क्रीन6.53 इंच की E6 AMOLED
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर
रैम/स्टोरेजLPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज
कैमरा50MP का Sony IMX866, 50MP का मेन कैमरा, 2x Sony IMX663 12MP लेंस
बैटरी4800mAh की बैटरी
चार्जर20W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Vivo X Flip के लीक फीचर्स

फीचर्सVivo X Flip
डिस्प्ले6.8 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले
दूसरी स्क्रीनAMOLED डिस्प्ले पैनल
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
रैम/स्टोरेज12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS3.1 स्टोरेज
कैमरा50MP का प्राइमरी ,12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा
बैटरी4,400mAh की बैटरी
चार्जर44W फास्ट चार्जिंग

Vivo Fold+ 2 और Vivo X Flip में क्या मिलेगा खास

वीवो के ये जबरदस्त फोल्डेबल फोन 20 अप्रैल को लॉन्च हो सकते हैं। चीनी टिप्सटर ने इसका फोटो शेयर करके लॉन्चिग की जानकारी दी है। Vivo Fold+2 का अपग्रेड वर्जन Vivo Fold+ 2 बताया जा रहा है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। Vivo Fold+2 को 119,990 रुपए की कीमत में मार्केट में उतारा जा सकता है। इसके साथ ही Vivo X Flip को  79,990 रुपए की कीमत में पेश किया जा सकता है। Vivo Fold+ 2 और Vivo X Flip दोनों में ही जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही दोनों की कीमत भी काफी अलग है। फिलहाल यूजर्स इनकी लॉन्चिग का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories