गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025
होमटेकVivo S50 Series: पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ जल्द एंट्री ले सकता...

Vivo S50 Series: पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ जल्द एंट्री ले सकता है फ्लैगशिप मोबाइल, फोटोग्राफी के शौकीनों को मिलेंगे गजब के पोर्ट्रेट शॉट; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Vivo S50 Series: वीवो का फोन हो और कैमरे की बात न हो, ऐसे कैसे हो सकता है? वीवो अपने मोबाइल में दमदार कैमरा देने के लिए काफी लोकप्रिय है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण वीवो की एक्स200 सीरीज है। फ्लैगशिप फोन में बेहद ही आलीशान कैमरा सेटअप मिलता है। अब हालिया लीक्स के मुताबिक, वीवो के अगले प्रीमियम फोन में भी काफी खास कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। हम बात कर रहे हैं वीवो एस50 सीरीज की। जी हां, इस आगामी स्मार्टफोन सीरीज को स्मार्ट फीचर्स के साथ लाने की योजना है। इसमें 3 मॉडल आने की संभावना है, एस50, एस50 प्रो और एस50 प्रो मिनी शामिल है।

Vivo S50 Series जल्द दे सकती है दस्तक

लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो अपकमिंग वीवो एस50 सीरीज को नवंबर 2025 में चीन के घरेलू बाजार में उतारा जा सकता है। इसके बाद ही इसे भारतीय मार्केट में लाया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में फोन निर्माता ने कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

वीवो एस50 सीरीज का अनुमानित दाम हुआ लीक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो के आगामी फोन को फ्लैगशिप कैटेगरी में लाने की तैयारी है। ऐसे में इसका संभावित दाम 40 से 50000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मगर इसकी सटीक जानकारी इसके चाइना लॉन्च के बाद ही सामने आ सकती है। वहीं, इडियन मार्केट में इसके दाम को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

फोटोग्राफर्स को पसंद आ सकता है दमदार कैमरा सेटअप

कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग वीवो एस50 सीरीज में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। साथ ही ओआईएस, ऑटो फोकस और कमाल के पोर्ट्रेट शॉट्स मिल सकते हैं। ऐसे में अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी का जरा भी शौक रखते हैं, तो यह अपकमिंग फोन आपका दिल जीत सकता है। साथ ही सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा जोड़ने की योजना है।

स्पेक्सवीवो एस50 सीरीज की अनुमानित खूबियां
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

बढ़िया स्क्रीन व्यूइंग एक्सपीरियंस और धांसू परफॉर्मेंस

उधर, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वीवो एस50 सीरीज के बेस मॉडल में 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। इसमें यूजर्स को काफी बढ़िया स्क्रीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। साथ ही डिस्प्ले में काफी शानदार ब्राइटनेस और अच्छे कलर्स का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड चार्जर आने की संभावना है। कंपनी इसे चलाने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट को शामिल कर सकता है। अभी तक इस बारे में कंपनी ने कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories