Home टेक Vivo T4 5G: Funtouch OS 15 में धूम मचाएंगे AI नोट असिस्ट,...

Vivo T4 5G: Funtouch OS 15 में धूम मचाएंगे AI नोट असिस्ट, स्लीप मोड समेत ये जबरदस्त फीचर्स! Flipkart पर इस दिन से मिलेगा 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट

Vivo T4 5G: वीवो टी4 5जी मोबाइल में Funtouch OS 15 के अंदर AI नोट असिस्ट, स्लीप मोड समेत कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। Flipkart से इसे खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

0
Photo Credit: Vivo India, Vivo T4 5G

Vivo T4 5G: ‘गेट सेट टर्बो’ शब्द को आपने वीवो के स्मार्टफोन में कई बार देखा या सुना होगा। फोन मेकर ने इस खास शब्द का जबरदस्त तरीके के साथ अपने फोन में इस्तेमाल किया है। वीवो टी4 5जी को Flipkart पर लॉन्च कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर सभी फीचर्स भी रिवील हो गए हैं। Vivo T4 5G Price in India 20000 रुपये से कम रखा गया है। वीवो टी4 5जी की इंडिया में कीमत मिडरेंज कैटेगरी के हिसाब से निर्धारित किया गया है। वीवो के इस नए फोन में कंपनी ने अपने इनबिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 15 को शामिल किया है।

Vivo T4 5G में Funtouch OS 15 में तहलका मचाएंगे ये AI फीचर्स

दमदार ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 15 के तहत वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक धाकड़ एआई खूबियों को जोड़ा गया है। इसमें AI नोट असिस्ट, AI स्लीप मोड, AI सुपर डॉक्यूमेंट, AI गेम वॉयस चेंजर, AI इरेज, AI फोटो एन्हांस्ड, AI लाइव टेक्स्ट, AI एस कैप्चर के साथ क्लिक टू सर्च फीचर्स को जोड़ा गया है। Vivo T4 5G Price in India Flipkart पर आते ही धमाल मचा दिया है। फ्लिपकार्ट पर वीवो टी4 5जी की इंडिया में कीमत 19999 रुपये रखी गई है। हालांकि, यह दाम सिर्फ 29 अप्रैल 2025 को ही मान्य रहेगा। बता दें कि इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 29 अप्रैल 2025 से ही स्टार्ट होगी। फोन मेकर ने बताया है कि इस फोन पर फ्लिपकार्ट पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सवीवो टी4 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
स्क्रीन6.77 इंच
बैटरी7300mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो टी4 5जी की थर्ड जेन सिलिकॉन कॉर्बन बैटरी गेमर्स का चुराएगी दिल

अगर आप स्मार्टफोन में गेमिंग का शौक रखते हैं, तो Vivo T4 5G फोन आपका दिल जीत सकता है। इसमें 7300mAh की थर्ड जेन सिलिकॉन कॉर्बन बैटरी को शामिल किया गया है। Flipkart पर बताया गया है कि इसके साथ 90W का फास्ट चार्जर मिलता है। फोन मेकर ने इसमें बायपास चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग की यूनिक खूबियों को भी जोड़ा है। वीवो ने फ्लिपकार्ट पर बताया है कि इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज को शामिल किया गया है। Vivo T4 5G Price in India 19999 रुपये से लेकर 23999 रुपये तक जाती है। वीवो टी4 5जी की इंडिया में कीमत मिडरेंज फोन प्रेमियों को खूब लुभा सकती है।

Exit mobile version