Vivo T4 5G: आजकल अधिकतर लोग चाहते हैं कि कम दाम में एक धांसू स्मार्टफोन मिल जाए। अगर आप भी इन दिनों किसी ऐसे ही मोबाइल को तलाश रहे हैं, तो वीवो की ‘टी’ सीरीज के जबरा फोन पर एक नजर डाल सकते हैं। वीवो टी4 5जी फोन में कई एआई फीचर्स शामिल किए गए हैं। यही वजह है कि इंटरनेट पर Vivo T4 5G Price को जमकर खोजा जा रहा है। ऐसे में हम आपकी मदद कर देते हैं, वीवो टी4 5जी की कीमत 20000 रुपये से कम रखी गई है। इस दाम में इतना दमदार स्मार्टफोन मिलना काफी मुश्किल है। ऐसे में आप इस मोबाइल पर दांव खेल सकते हैं।
Vivo T4 5G की Snapdragon चिपसेट देती है धमाकेदार परफॉर्मेंस
मिडरेंज कैटेगरी में वीवो टी4 5जी का मुकाबला किसी अन्य फोन के साथ करना सही नहीं होगा। इसके पीछे की वजह है कि इस फोन में जबरदस्त Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट को जोड़ा गया है। अगर इसकी क्षमता की बात करें, तो इसका AnTuTu स्कोर 820000 रखा गया है। इस प्रोसेसर में इस AnTuTu स्कोर को काफी दमदार माना जाता है। साथ ही इसकी CPU और GPU पावर भी काफी ताकतवर रखी गई है। Vivo T4 5G Price 19999 रुपये तय की गई है। वीवो टी4 5जी की कीमत गेमर्स के साथ-साथ मल्टीटास्किंग फोन खोज रहे लोगों को भी रास आ सकती है।
स्पेक्स | वीवो टी4 5जी |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
स्क्रीन | 6.77 इंच |
ओएस | एंड्रॉयड 15 – Funtouch OS 15 |
बैटरी | 7300mAh |
रियर कैमरा | 50MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
वीवो टी4 5जी का सेल्फी शूटर लेंस फोटोग्राफर्स को करेगा क्रेजी
फोन का कैमरा यूजर्स सबसे पहले चेक करते हैं। ऐसे में Vivo T4 5G स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा किसी भी मोबाइल फोटोग्राफर को क्रेजी कर सकता है। इसके अलावा इसमें 50MP Sony IMX882 सेंसर मिलता है। वीवो ने इसमें OIS, डिजिटल जूम, के साथ कई अन्य फीचर्स भी शामिल किए हैं। फोन मेकर ने इसमें 2MP का बोक्श कैमरा लेंस भी जोड़ा है। Vivo T4 5G Price 23999 रुपये तक जाती है। वीवो टी4 5जी की कीमत 2000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद और कम हो सकती है। इस स्मार्टफोन की सेल Flipkart पर 29 अप्रैल से स्टार्ट होगी।