Home टेक Vivo T4 5G: मल्टीटास्किंग का नया शहंशाह! 820K AnTuTu स्कोर गेमर्स को...

Vivo T4 5G: मल्टीटास्किंग का नया शहंशाह! 820K AnTuTu स्कोर गेमर्स को बना सकता है दीवाना, रील्स के शौकीनों को मिलेगा 4K एक्सपीरियंस

Vivo T4 5G: वीवो टी4 5जी फोन मल्टीटास्किंग का नया शहंशाह बन सकता है। 820K AnTuTu स्कोर गेमर्स को दीवाना बना सकता है। रील्स के शौकीनों को 4K एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।

0
Vivo T4 5G
Photo Credit: Vivo India, Vivo T4 5G

Vivo T4 5G: मल्टीटास्किंग का नाम सुनते ही आपके दिमाग में किसी महंगे प्रीमियम स्मार्टफोन का नाम आता होगा। मगर अब मिडरेंज कैटेगरी में भी यूजर्स के पास कई धमाकेदार विकल्प मौजूद हैं। इसमें वीवो टी4 5जी फोन का नाम भी शामिल है। अगर आप स्मार्टफोन में काफी भारी गेमिंग का अनुभव लेते हैं, तो Vivo T4 5G Specifications आपको निराश नहीं करेंगी। फोन मेकर ने दावा किया है कि इसमें मल्टीटास्किंग का नया लेवल जोड़ा गया है। वीवो टी4 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत यूजर्स को टर्बो एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है।

Vivo T4 5G में तहलका मचा सकता है 820K AnTuTu स्कोर

फोन मेकर ने दावा किया है कि वीवो टी4 5जी स्मार्टफोन में 820K AnTuTu स्कोर मिलता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने वाले यूजर्स को खासा पसंद आ सकता है। 820K AnTuTu स्कोर बताता है कि फोन का प्रोसेसर और स्टोरेज क्षमता काफी धांसू रखी गई है। यही वजह है कि Vivo T4 5G Specifications सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। वीवो टी4 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट को जोड़ा गया है। इसके साथ Funtouch OS 15 का सपोर्ट भी दिया गया है। ऐसे में लोगों को कई एआई खूबियां भी मिलती हैं।

खूबियांवीवो टी4 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15 – Funtouch OS 15
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी7300mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो टी4 5जी रील्स के शौकीनों की कराएगा बल्ले-बल्ले

अगर आप फोन पर रील्स देखने के शौकीन हैं, तो Vivo T4 5G फोन आपकी मौज करावा सकता है। वीवो के मुताबिक, इस फोन में रील्स के लिए 4K डिस्प्ले की सुविधा दी गई है। वहीं, 7300mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी सामान्य इस्तेमाल पर दो दिन तक चल सकती है। इसके साथ 90W का फास्ट चार्जर किसी भी यूजर को दीवाना बना सकता है। ऐसे में दमदार पावर के साथ Vivo T4 5G Specifications लोगों का दिल जीत रही हैं। वीवो टी4 5जी की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 50MP Sony IMX882 OIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। 2MP का बोक्श सेंसर फोटो को निखारने का काम कर सकता है। वहीं, 32MP का सेल्फी शूटर HD सपोर्ट के साथ धमाका करता है। इस फोन को 29 अप्रैल 2025 से Flipkart पर पहली सेल में खरीदा जा सकता है।

Exit mobile version