मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमटेकVivo T4 Pro 5G: तैयार रखिए बजट, 26 अगस्त को आ रहा...

Vivo T4 Pro 5G: तैयार रखिए बजट, 26 अगस्त को आ रहा है 3 गुना पेरिस्कोप जूम लेंस वाला स्मार्टफोन; फ्लैगशिप खूबियां चुरा लेंगी दिल

Date:

Related stories

Vivo T4 Pro 5G: स्मार्टफोन मार्केट में वीवो एक बार फिर तहलका मचाने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग वीवो टी4 प्रो 5जी स्मार्टफोन को अगले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में स्टाइलिश डिजाइन के साथ धाकड़ प्रोसेसर और दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वीवो कंपनी वीवो टी4 प्रो 5जी फोन के जरिए अपनी ‘T’ स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार कर रही है।

Vivo T4 Pro 5G Launch Date in India

फोन कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर बताया है कि वीवो टी4 प्रो 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 26 अगस्त 2025 रखी है।

Photo Credit: Flipkart

Vivo T4 Pro 5G Price

कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो टी4 प्रो 5जी की कीमत 25 से 35000 रुपये के बीच रहने की संभावना है।

Vivo T4 Pro 5G Flipkart

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि वीवो टी4 प्रो 5जी को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा। साइट पर मौजूद बैनर पर फोन का रियर कैमरा नजर आ रहा है। साथ ही दावा किया गया है कि यह फोन अपने सेगमेंट का पहला फोन होगा, जिसमें 3 गुना पेरिस्कोप जूम लेंस दिया जाएगा। ऐसे में कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीवो इस फोन के कैमरे पर अधिक फोकस करेगी। इसमें 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा आ सकता है। वहीं, फ्रंट में 16MP का सेल्फी लेंस दिया जा सकता है।

स्पेक्सवीवो टी4 प्रो 5जी के लीक फीचर्स
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी5500mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP

वीवो टी4 प्रो 5जी में धूम मचाएंगे एआई स्पेक्स

फोन मेकर ने बताया है कि अपकमिंग फोन Vivo T4 Pro 5G में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 5500mAh की बैटरी और 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर आ सकता है। फोन में 6.77 इंच की डिस्प्ले के साथ कई धांसू एआई फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इसमें एआई इरेज 2.0, एआई इमेज एन्हांस्ड और एआई कॉल ट्रांसलेशन समेत पावरफुल स्पेक्स मिल सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories