Home टेक Vivo T4x 5G: AI पावर्ड फीचर्स से लैस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन ने...

Vivo T4x 5G: AI पावर्ड फीचर्स से लैस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन ने Flipkart पर ली जोरदार एंट्री, इस दिन से स्टार्ट होगी सेल

Vivo T4x 5G: वीवो ने अपने नए धमाकेदार बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक AI पावर्ड फीचर्स दिए हैं। इस फोन को Flipkart पर जोरदार खूबियों के साथ पेश किया गया है। जानें सेल शुरू होने की डेट की डिटेल।

0
Vivo T4x 5G
Photo Credit: Vivo India

Vivo T4x 5G: क्या आप बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को खोज रहे हैं, अगर हां, तो समझिए वीवो ने आपका काम आसान कर दिया है। जी हां, वीवो टी4एक्स 5जी स्मार्टफोन ने Flipkart पर धमाकेदार एंट्री ले ली है। इस फोन में बेहद ही आकर्षक एआई पावर्ड खूबियों को शामिल किया गया है। इस वजह से यह पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन किसी को भी लुभा सकता है। Vivo T4x 5G Price 12999 रुपये रखी है। वीवो टी4एक्स 5जी की कीमत फ्लिपकार्ट साइट पर भी पोस्ट कर दी गई है।

Vivo T4x 5G में एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन समेत कई धांसू फीचर्स

वीवो ने वीवो टी4एक्स 5जी बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में कई एआई कैमरा फीचर्स को शामिल किया है। इसमें एआई इरेजर, एआई डॉक्यूमेंट मोड, एआई फोटो एन्हांस्ड, सर्कल टू सर्च, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन समेत कई अन्य एआई स्पेक्स मिलते हैं। इस फोन को 2 कलर वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें Pronto Purple और Marine Blue कलर के विकल्प मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें 6.72 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है।

फोन मेकर ने इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट और FunTouch OS 15 की सुविधा मिलती है। वीवो ने Flipkart पर दावा किया है कि इसमें 2 साल तक एंड्रॉयड और 3 साल तक सुरक्षा अपडेट दी जाएगी। Vivo T4x 5G Price फ्लिपकार्ट पर रिवील कर दी गई है। वीवो टी4एक्स 5जी की कीमत 16999 रुपये तक जाती है।

स्पेक्सवीवो टी4एक्स 5जी
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
बैटरी6500mah
रिफ्रेश रेट120Hz
डिस्प्ले6.72 इंच
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP
रैम-स्टोरेज8GB-256GB

वीवो टी4एक्स 5जी 40 मिनट में हो जाएगा 50% चार्ज

अगर आप Vivo T4x 5G बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इस फोन में 6500mah की बैटरी के साथ 44W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका चार्जर 40 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर देगा। Flipkart पर इसे 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा गया है।

इस फोन में बैक पैनल पर डबल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसे फ्लिपकार्ट पर 12 मार्च 2025 से खरीदा जा सकता है। Vivo T4x 5G Price बजट फ्रेंडली कैटेगरी में धमाका कर सकती है। वीवो टी4एक्स 5जी की कीमत पर फ्लिपकार्ट कुछ डिस्काउंट दे सकता है।

Exit mobile version