Home टेक Vivo T5 Ultra 5G: 6500mAh की एआई पावर्ड बैटरी के साथ मिल...

Vivo T5 Ultra 5G: 6500mAh की एआई पावर्ड बैटरी के साथ मिल सकता है 100W का फास्ट चार्जर, क्या बनेगा गेमर्स का पसंदीदा स्मार्टफोन? जानें लीक्स

Vivo T5 Ultra 5G: वीवो टी5 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन में 6500mAh की एआई पावर्ड बैटरी के साथ दमदार 100W का फास्ट चार्जर मिल सकता है। ऐसे में यह फोन आते ही गेमर्स का फेवरेट बन सकता है।

Vivo T5 Ultra 5G
Vivo T5 Ultra 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Vivo T5 Ultra 5G: मिडरेंज स्मार्टफोन कैटेगरी में वीवो की ‘टी’ फोन सीरीज काफी धूम मचाती है। यही वजह है कि कंपनी वीवो टी5 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। इस अपकमिंग फोन में एआई पावर्ड बैटरी मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यह फोन मार्केट में आते ही तूफान ला सकता है। बैटरी में एआई फीचर्स मिलने से इसकी मांग में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

वीवो टी5 अल्ट्रा 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो टी5 अल्ट्रा 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट जनवरी 2026 रहने की उम्मीद है। फिलहाल इसे लेकर कुछ भी फाइनल नहीं है।

वीवो टी5 अल्ट्रा 5जी का इंडिया में प्राइस

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो टी5 अल्ट्रा 5जी का इंडिया में प्राइस 35000 रुपये के आसपास रहने की आशंका है।

वीवो टी5 अल्ट्रा 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

इंटरनेट पर मौजूदा लीक्स के अनुसार, आगामी वीवो टी5 अल्ट्रा 5जी में 6500mAh की एआई पावर्ड बैटरी काफी बड़ा धमाका कर सकती है। एआई खूबियों की वजह से बैटरी का बैकअप लंबा हो सकता है। साथ ही बैटरी की क्षमता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह चार्जर लगभग 40 मिनट में बैटरी फुल चार्ज कर देगा।

स्पेक्सवीवो टी5 अल्ट्रा 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 9500
रैम-स्टोरेज16GB -256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

Vivo T5 Ultra 5G में मिल सकता है सबसे एडवांस प्रोसेसर

उधर, कई अन्य रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो दावा किया गया है कि वीवो टी5 अल्ट्रा 5जी में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ में 16GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसमें एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आने की आशंका है। इस वजह से यह फोन गेमर्स का फेवरेट मोबाइल बन सकता है। फोन के रियर पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 50MP का सेल्फी लेंस आने की संभावना है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version