सोमवार, अक्टूबर 20, 2025
होमटेकvivo V40 5G: दिवाली पर वीवो का डायनेमिक कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ...

vivo V40 5G: दिवाली पर वीवो का डायनेमिक कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ हजारों रुपए सस्ता, छूट देख तुरंत करेंगे बुक

Date:

Related stories

vivo V40 5G: दिवाली के महापर्व पर वीवो वी40 स्मार्टफोन बहुत ही सस्ता बिक रहा है. इसे हजारों के डिस्काउंट पर सेल कर सकते हैं. ऑन लाइन कंपनी फ्लिप्कार्ट सेल ये अवसर दे रही है. यहां पर वीवो वी40 5जी फोन 4000 से ज्यादा की बचत पर मिल रहा है. इसकी कीमत 41999 है, लेकिन सेल में इसे 36099 तक की कीमत पर बुक किया जा सकता है. ये फोन अपने बेहतरीन कैमरे के लिए जाना जाता है. इसका डायनेमिक कैमरा दिल जीत लेगा.

vivo V40 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता

फ्लिप्कार्ट सेल पर वीवो वी40 स्मार्टफोन 13 परसेंट डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसके बाद ये 41999 रुपए की जगह 37999 रुपए में मिलेगा. अगर ग्राहक के पास एसबीआई या एक्सिस बैंक का कार्ड है वह 5 परसेंट की 1900 रुपए का अन्य डिस्काउंट पा सकता है. इसके बाद ये कीमत 36099 रुपए पड़ेगी.

वीवो वी40 स्मार्टफोन का कैमरा- स्पेसिफिकेशन

Vivo V40 5G स्मार्टफोन एक बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन है. इसमें 200MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर, 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इससे 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. वहीं, कई तरह की पोर्ट्रेट पिक्चर ली जा सकती हैं. वीवो के इस स्मार्टफोन में कई एआई फीचर्स मिलते हैं. इसमें Snapdragon 7 Gen 3 की चिप दी गई है. इसमें 5500 mAh की बैटरी दी गई है. पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.

Vivo V40 5G स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स
Vivo V40 5G स्मार्टफोन
स्टोरेज8 GB रैम ,256 GB स्टोरेज दी गई है.
डिस्प्ले6.78 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है.
बैटरी5500 mAh Battery दी गई है.
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3 Processor दिया गया है.
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है.

Vivo V40 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा ये डिस्काउंट सीमित समय के लिए है. इसलिए जल्द से जल्द बुक कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories