Sunday, May 18, 2025
HomeटेकVivo V50: बेहद खास है वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर, 6000mah की बैटरी...

Vivo V50: बेहद खास है वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर, 6000mah की बैटरी वाले स्मार्टफोन पर उठा सकते हैं 10% एक्सचेंज बोनस का फायदा

Date:

Related stories

Vivo V50: दमदार परफॉर्मेंस वाला वीवो वी50 स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे चुका है। इस फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में काफी लोग Vivo V50 Specifications जानने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसके लॉन्च के बाद इसके वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर की काफी चर्चा हो रही है। फोन मेकर ने अपनी एक्स पोस्ट में इस खास खूबी के बारे में जानकारी शेयर की है। वीवो वी50 स्पेसिफिकेशन्स में 6000mah की बैटरी काफी लोगों को आकर्षित कर सकती है।

Vivo V50 फोन को खास बनाता है वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर

अगर आप वीवो वी50 स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि इसका वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर इसे बाकी फोन से अलग करता है। इस फीचर को मोबाइल के कैमरे में दिया गया है। कंपनी ने इस फीचर को एक्सक्ल्यूसिव फीचर बताया है। ZEISS प्रोट्रेट प्रो कैमरे में इस फीचर का लाभ उठाया जा सकता है।

कंपनी ने दावा किया है कि इस फीचर के जरिए शादी की खास यादों को फोटोज के माध्यम से स्पेशल बनाया जा सकता है। इसके कैमरे में फोटो एडिट करने का यूनिक फीचर दिया गया है, जिसे कंपनी ने वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर नाम दिया है। Vivo V50 Specifications के तहत इसमें 90W का फास्ट चार्जर आता है। वीवो वी50 स्पेसिफिकेशन्स में इसकी ताकतवर बैटरी लोगों का ध्यान खींच रही है।

स्पेक्सवीवो वी50
स्क्रीन6.77 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3
बैटरी6000mah
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
बैक कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट120hz
Photo Credit: Vivo India

वीवो वी50 पर ले सकते हैं एक्सचेंज बोनस का फायदा

लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V50 पर 10% का एक्सचेंज बोनस लिया जा सकता है। कंपनी ने इसके 8GB+128GB वेरिएंट का दाम 34999 रुपये रखा है। 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 36999 रुपये है। वहीं, 12GB+512GB वेरिएंट का दाम 40999 रुपये है। ऐसे में एक्सचेंज बोनस के जरिए इस फोन का दाम कम हो सकता है। मगर इसके लिए कंपनी के आधिकारिक स्टोर या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा।

उधर, Vivo V50 Specifications के तहत इस फोन में 50MP का डबल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर काफी शानदार खूबियों के साथ आता है। वीवो वी50 स्पेसिफिकेशन्स में इसके एआई फीचर्स लोगों के कई काम को आसान बना सकते हैं। इसमें लाइव कॉल ट्रांसलेशन, एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, गूगल जेमिनी की सुविधा मिलती है। इस फोन की पहली सेल Flipkart साइट पर 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories