Tuesday, April 22, 2025
HomeटेकVivo V50e: AI इमेज एक्सपेंडर, इरेजर 2.0 एआई आते ही लूट सकते...

Vivo V50e: AI इमेज एक्सपेंडर, इरेजर 2.0 एआई आते ही लूट सकते हैं महफिल, ड्यूल रिंग कैमरा मॉड्यूल में 50MP का कैमरा उड़ाएगा गर्दा!

Date:

Related stories

Vivo V50e: अगर आप वीवो के वी सीरीज के स्मार्टफोन पसंद करते हैं, तो एक बार फिर अपना बजट तैयार रखिए। मिडरेंज कैटेगरी में धूम मचाने के लिए वीवो वी50ई आ रहा है। जी हां, फोन मेकर ने अपने अपकमिंग धांसू मोबाइल की झलक दिखा दी है। इसके साथ ही Vivo V50e Launch Date in India पर बातचीत शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग वीवो वी50ई की इंडिया लॉन्च डेट जानना चाहते हैं।

यहां पर आपको बता दें कि वीवो ने अपने हालिया टीजर में इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। मगर फोन की एक झलक ने लोगों को दीवाना बना दिया है। Vivo V50e Price in India पर जमकर खोजबीन देखी जा रही है। माना जा रहा है कि वीवो वी50ई की इंडिया में कीमत मिडरेंज फोन के हिसाब से तय हो सकती है।

Vivo V50e में धूम मचाएगा AI इमेज एक्सपेंडर, इरेजर 2.0

अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो वी50ई के अभी तक सिर्फ साइड एजेस ही दिखाए गए हैं। एक्स यानी ट्विटर पर डाले गए टीजर से पता चलता है कि यह फोन काफी तगड़े साइड एजेस के साथ एंट्री ले सकता है। Vivo V50e Launch Date in India की चर्चा के बीच कई रिपोर्ट्स में इसे लेकर अलग-अलग दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो वी50ई की इंडिया लॉन्च डेट अप्रैल 2025 के आखिर में मानी जा रही है। बहुत सारे लोग इसे इंटरनेट पर खोज रहे हैं। ऐसे में यह तगड़ा फोन आते ही छा गया है।

लीक खबरों की मानें, तो इस फोन में कई एआई खूबियां मिल सकती हैं। इसमें AI इमेज एक्सपेंडर, इरेजर 2.0 एआई स्पेक्स आते ही तहलका मचा सकते हैं। वहीं, Vivo V50e Price in India 30000 रुपये के सेगमेंट में दस्तक दे सकती है। वीवो वी50ई की इंडिया में कीमत 30000 रुपये स्टार्ट होने की उम्मीद है।

स्पेक्सवीवो वी50ई की संभावित खूबियां
चिपसेटDimensity 7300
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी5500mAh
बैक कैमरा50MP+50MP
फ्रंट कैमरा50MP

वीवो वी50ई को विशेष बना सकता है ड्यूल रिंग कैमरा मॉड्यूल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी Vivo V50e स्मार्टफोन अपने लुक की वजह से लोगों को पसंद आ सकता है। इसके बैक पैनल पर ड्यूल रिंग कैमरा मॉड्यूल मिलने की चर्चा है। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा Sony Multifocal Pro Portrait की सुविधा से लैस हो सकता है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यह फोन काफी कमाल की फोटो देगा। Vivo V50e Launch Date in India मई 2025 भी बताई जा रही है।

लीक के मुताबिक, वीवो इस फोन को 50MP के सेल्फी कैमरे के साथ उतार सकता है। ऐसे में यह फोन मोबाइल फोटोग्राफर्स का फेवरेट बन सकता है। उधर, इंटरनेट पर Vivo V50e Price in India को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। वीवो वी50ई की इंडिया में कीमत मिडरेंज सेगमेंट में यूजर्स को भा सकती है। फिलहाल वीवो वी50ई की इंडिया लॉन्च डेट पर कोई औपचारिक जानकारी नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories