Home टेक Vivo V60 5G: 5K रुपये की छूट के साथ 19 अगस्त को...

Vivo V60 5G: 5K रुपये की छूट के साथ 19 अगस्त को पहली सेल से खरीदें नया स्मार्टफोन, AI समेत ये 3 स्पेक्स खरीदने पर कर देंगे मजबूर

Vivo V60 5G: वीवो के नए प्रीमियम फोन वीवो वी60 5जी को कई कमाल के फीचर्स के साथ उतारा गया है। इस फोन को 19 अगस्त से शुरू हो रही पहली सेल में 5K रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

Photo Credit: Vivo, Vivo V60 5G

Vivo V60 5G: क्या आप इस त्योहारों के मौसम में अपने पुराने स्मार्टफोन को बदलने की योजना बना रहा हैं? अगर हां, तो बता दें कि वीवो ने हाल ही अपना धांसू फोन लॉन्च किया है। इस फोन को प्रीमियम स्टाइल और एडवांस खूबियों के साथ लॉन्च किया है। इसमें डिजाइन के साथ ही कैमरा, बैटरी और परफॉर्मंस भी काफी बढ़िया देखने को मिलती है।

Vivo V60 5G Price in India

फोन मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि वीवो वी60 5जी फोन को 41999 रुपये के साथ उतारा गया है। मगर 11% की छूट के साथ इस पर 5000 रुपये कम हो जाते हैं। ऐसे में इसका दाम 36999 रुपये रह जाता है। यह प्राइस 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए निर्धारित किया गया है।

Photo Credit: Vivo

Vivo V60 5G Flipkart

अगर आप लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वी60 5जी को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। वीवो वी60 5जी की फ्लिपकार्ट पर 19 अगस्त 2025 से पहली सेल शुरू स्टार्ट होगी।

वीवो वी60 5जी में मिलती है धाकड़ बैटरी

प्रीमियम कैटेगरी का बढ़िया फोन ढूंढ रहे हैं, तो Vivo V60 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें 6500mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह इंडिया का सबसे पतला फोन है, जिसमें इतनी दमदार बैटरी दी गई है।

वीवो वी60 5जी का जानदार कैमरा सेटअप

कंपनी ने बताया है कि Vivo V60 5G फोन में बैक पैनल पर ZEISS ब्रांड का ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल किया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का सुपर टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल किया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का दमदार फ्रंट सेंसर मिलता है।

स्पेक्सवीवो वी60 5जी
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 4 SoC 
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz 
बैटरी6500 mAh 
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो वी60 5जी के तूफानी एआई स्पेक्स

इसके अलावा Vivo V60 5G फोन खरीदने के लिए इसमें एक से बढ़कर एक एडवांस एआई फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें AI Image Expander, AI Smart Call Assistant, AI Captions और AI Backed Block Spam Call Tool की सुविधाएं मिलती हैं।

Exit mobile version