Vivo V60e 5G: कैमरा फोन की सबसे बड़ी पहचान होता है, यह बात फोन कंपनियों के साथ यूजर्स को भी समझ आ चुकी है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय में कई फोन मेकर्स ने अपने मॉडलों में कैमरा स्पेक्स पर अधिक फोकस किया है। ऐसे में वीवो अपने आगामी फोन के जरिए एक बड़ा धमाका करने जा रहा है। जी हां, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि वीवो वी60ई 5जी में 200MP का एआई पावर्ड कैमरा मिल सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद से मोबाइल फोटोग्राफी का शौक रखने वालों में काफी उत्साह पैदा हो गया है।
7 अक्तूबर को लॉन्च होगा Vivo V60e 5G फोन, जानें संभावित प्राइस
फोन मेकर के मुताबिक, वीवो वी60ई 5जी मोबाइल को 7 अक्तूबर 2025 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका प्राइस 28 से 30000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। ऐसे में यह फोन मि़डरेंज सेगमेंट का नया बादशाह बन सकता है।
ताकतवर कैमरे के साथ ढेर सारी एडवांस एआई खूबियां मचाएंगी तूफान
कंपनी ने अपने लेटेस्ट पोस्टर में बताया है कि वीवो वी60ई 5जी फोन में 200MP का मुख्य कैमरा दिया जाएगा। यह सेंसर 30 गुना जूम क्षमता के साथ धमाल मचा सकता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर आने की संभावना है। वहीं, मोबाइल के आगे की तरफ 50MP का सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग शूटर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें कई एआई पावर्ड फीचर्स भी दस्तक देंगे। इसमें एआई स्मार्ट कॉल असिस्टेंट, एआई रियल टाइम ट्रांसक्रिप्शन, एआई वॉइस ट्रांसलेशन, एआई स्मार्ट समरी, एआई फेस्टिवल पोर्ट्रेट, एआई फोर-सीजन पोर्ट्रेट और जेमिनी असिस्टेंट समेत कई हाईटेक सुविधाओं का लाभ ग्राहकों को मिलेगा।
स्पेक्स | वीवो वी60ई 5जी |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 7360 Turbo |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 6500mAh |
चार्जर | 90W |
रियर कैमरा | 200MP+8MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
वीवो वी60ई 5जी में गर्दा उड़ा सकता है धाकड़ प्रोसेसर
आगामी फोन वीवो वी60ई 5जी 6500mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड फ्लैशचार्जर दिया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी काफी तगड़ा बैकअप प्रदान कर सकती है। फोन में क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी। इस मिडरेंज मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7360 टर्बो चिपसेट को शामिल किया जाएगा। इस प्रोसेसर को 4nm 5G प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। फोन में एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आने की संभावना है।