Vivo X200 FE: कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन सेगमेंट में वीवो ने अपना पहला स्मार्टफोन आज इंडिया में लॉन्च कर दिया है। वीवो एक्स200 एफई कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ काफी आकर्षक नजर आता है। फोन मेकर ने इसमें दमदार स्क्रीन विजुअल्स, बैटरी, कैमरा स्पेक्स, प्रोसेसर और अंतूतू स्कोर जोड़ा है। ऐसे में वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन युवाओं को लुभावना लग सकता है। वीवो ने इस फोन में ZEISS ब्रांड का कैमरा इस्तेमाल किया है। इससे मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों की बल्ले-बल्ले हो सकती है।
Vivo X200 FE Price in India
फोन मेकर ने वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में कीमत 54999 रुपये रखी है। यह 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का दाम है। वहीं, 16GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 59999 रुपये है। वीवो के मुताबिक, इस फोन को खरीदने पर 6000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

Vivo X200 FE AnTuTu Score
कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वीवो एक्स200 एफई में दमदार अंतूतू स्कोर दिया गया है। वीवो एक्स200 एफई का अंतूतू स्कोर 2537181 बेंचमार्क है। ऐसे में यह फोन यूजर्स को मल्टीटास्किंग और गेमिंग में बढ़िया परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है।
Vivo X200 FE Amazon
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वीवो एक्स200 एफई को शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट किया गया है। वीवो एक्स200 एफई अमेजन पर 23 जुलाई 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अमेजन पर ग्राहकों को कई कमाल के ऑफर्स मिल सकते हैं।

वीवो एक्स200 एफई में ZEISS टेलीफोटो कैमरा
फोन निर्माता ने Vivo X200 FE कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। 50MP का OIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा, 50MP ZEISS टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल किया गया है। वहीं, फ्रंट में 50MP का सेल्फी शूटर देखने को मिलता है। इसमें Astro Pro, Live Photo, Portrait Video, और ZEISS Multifocal Portrait जैसे हाईटेक फीचर्स जोड़े गए हैं।
स्पेक्स | वीवो एक्स200 एफई |
चिपसेट | Dimensity 9300+ SoC |
ओएस | एंड्रॉयड 15-Funtouch OS 15 |
रैम-स्टोरेज | 16GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.31 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 6500mAh |
चार्जर | 90W |
रियर कैमरा | 50MP+8MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
वीवो एक्स200 एफई में धूम मचाएगी 6500mAh की बैटरी
इसके अलावा वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन में 6.31 इंच की 1.5K LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इसमें Dimensity 9300+ SoC चिपसेट और एंड्रॉयड 15 ओएस और Funtouch OS 15 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4 साल का ओएस सपोर्ट दिया जाएगा। कंपनी ने इसमें 6500mAh की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर दिया है। यह फोन काफी कम टाइम में फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर देगा।