Monday, May 19, 2025
HomeटेकVivo X200 FE: MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट, 7000mAh की बैटरी; 50MP का...

Vivo X200 FE: MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट, 7000mAh की बैटरी; 50MP का टेलीफोटो सेंसर फोटोग्राफी लवर्स का चुराएगा दिल!

Date:

Related stories

Vivo X200 FE: क्या आपको वीवो की एक्स 200 स्मार्टफोन सीरीज याद हैं? अगर हां, आपको याद होगा कि उस सीरीज में कैमरा स्पेक्स काफी लोगों को पसंद आई थी। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन मेकर Vivo X200 सीरीज में विस्तार करने की योजना बना रही है। वीवो एक्स200 सीरीज के अपकमिंग वेरिएंट में धमाकेदार टेलीफोटो सेंसर आने की उम्मीद है। वीवो एक्स200 एफई मॉडल अपने लुक्स और प्रोसेसर की वजह से लोगों की पहली पसंद बन सकता है।

वीवो एक्स200 एफई में मिल सकती है MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट

कई हालिया लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि Vivo X200 FE वेरिएट में मीडियाटेक की सबसे एडवांस चिपसेट MediaTek Dimensity 9400 का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही Vivo X200 के इस अपग्रेडिड मॉडल में एंड्रॉयड 15 ओएस का उपयोग किया जा सकता है। वीवो एक्स200 के अपकमिंग वेरिएंट में कंपनी का इनबिल्ट ओएस आने की भी संभावना है।

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 7000mAh की बैटरी मिलने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन किसी भी गेमर को आकर्षित कर सकता है। माना जा रहा है कि इसमें 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। मोबाइल के बैक पैनल पर कैमरा गोल सर्कल के साथ एंट्री ले सकता है। ऐसे में इसका कैमरा सेटअप फोटोग्राफर्स की पहली पसंद बन सकता है।

Vivo X200 FE India Launch Details

फोन मेकर वीवो के मुताबिक, Vivo X200 के नए वेरिएंट को चीन में वीवो एस30 प्रो मिनी के नाम से लॉन्च किया गया है। चीन के बाहर वीवो एक्स200 के नए मॉडल को कब तक उतारा जाएगा, इस बारे में अभी कोई पुख्ता सूचना नहीं है। वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में लॉन्च डिटेल्स जून 2025 बताई जा रही है। मगर फिलहाल कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।

स्पेक्सवीवो एक्स200 एफई की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400
ओएसएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
रिफ्रेश रेट120Hz
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

Vivo X200 FE Price in India

अगर आप इन दिनों किसी फ्लैगशिप फोन की तलाश कर रहे हैं, तो Vivo X200 का अपकमिंग वेरिएंट बढ़िया विकल्प हो सकता है। वीवो एक्स200 के नए वेरिएंट की कीमत 55750 रुपये रखी गई है। वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में कीमत 70000 रुपये के करीब होने की संभावना है। फिलहाल इस बारे में कोई भी औपचारिक पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories