Vivo X200T 5G: वीवो ने बताया है कि फोन के जरिए भी कमाल की फोटोग्राफी की जा सकती है। फोन कंपनी ने फोटोग्राफी का मास्टर मोबाइल मतलब वीवो एक्स200टी 5जी इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इसमें आकर्षक डिजाइन के साथ दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। अगर आप भूल गए हैं, तो आपको बता दें कि टेक कंपनी ने एक्स 200 सीरीज के तहत नया फोन मार्केट में उतारा है। इस फोन को लेकर काफी लंबे टाइम से अटकले लगाई जा रही थी, मगर अब आखिरकार कंपनी ने अपने धांसू फोन से पर्दा उठा दिया है।
Vivo X200T 5G को खास बनाता है धाकड़ कैमरा
टेक कंपनी के मुताबिक, वीवो एक्स200टी 5जी मोबाइल में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 50एमपी का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50एमपी का पेरिस्कोप कैमरा शामिल किया गया है। साथ ही आगे की तरफ 32एमपी का सेल्फी शूटर सेंसर दिया गया है। ऐसे में यह फोन कैमरे के मामले में काफी लाजवाब साबित हो सकता है।
Get ready to Go Further.
The all-new vivo X200T is ready to re-define how far your shots can go.
Co-engineered with ZEISS, powered to push limits.
The all-new vivo X200T, launching on 27th Jan
Stay tuned to know more.#vivoX200T #MyCityVibes #ZEISSImageGoFurther pic.twitter.com/FUzMdLiZJN— vivo India (@Vivo_India) January 20, 2026
वीवो एक्स200टी 5जी का जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस
उधर, वीवो एक्स200टी 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस चिपसेट को जोड़ा गया है। इससे गेमर्स की काफी मौज आ सकती है। दावा किया गया है यह चिपसेट मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी बढ़िया कर सकती है। इसमें सिंगल कोर के साथ 3.3 GHz की क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है। इससे गेमिंग काफी शानदार हो जाती है। इसके अलावा, फोन में 12जीबी रैम और 512जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। ऐसे में गेमर्स को बढ़िया गेमिंग क्षमता का लाभ उठाने का पूरा मौका मिलता है। इसमें 6.67 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। कंपनी ने 6200mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है।
कितनी है कीमत और कब से शुरू होगी सेल
वहीं, वीवो एक्स200टी 5जी के दाम की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 59999 रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 69999 रुपये निर्धारित किया गया है। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इसकी पहली सेल 3 फरवरी 2026 से शुरू होगी।
