गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमटेकVivo X300 5G: अब मचेगा बवाल! वीवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आएगा...

Vivo X300 5G: अब मचेगा बवाल! वीवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आएगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर, 200MP का कैमरा आते ही जीत लेगा दिल

Date:

Related stories

Vivo X300 5G: वीवो शुरू से ही अपने पावरफुल कैमरे की वजह से लोगों की पहली पसंद रहा है। ऐसे में वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो एक्स300 5जी में अब तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जी हां, कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि वीवो एक बार फिर लोगों को लुभाने की तैयारी कर रहा है। सोशल मीडिया पर आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो एक्स300 5जी को लेकर काफी हो-हल्ला देखने को मिल रहा है।

Vivo X300 5G Launch Date in India

इंटरनेट पर ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि वीवो एक्स300 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट साल के अंत में रहने की उम्मीद है। मगर कई अन्य लीक्स पर भरोसा करें, तो बताया जा रहा है कि इस फोन को फेस्टिव सीजन के आसपास उतारा जा सकता है।

Vivo X300 5G Price

सोशल मीडिया पर कई लेटेस्ट पोस्ट में दावा किया गया है कि वीवो एक्स300 5जी का प्राइस 69999 रुपये के करीब रहने की आशंका है। यह दाम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए निर्धारित हो सकती है।

वीवो एक्स300 5जी में प्रोसेसर मचाएगा जोरदार तहलका

कई लीक्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग Vivo X300 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट को शामिल किया जा सकता है। इस नए प्रोसेसर में कई एआई पावर्ड खूबियां भी जोड़ी जा सकती हैं। इसके साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। वहीं, इसमें 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। कंपनी इसमें 6500mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड चार्जर जोड़ सकती है।

स्पेक्सवीवो एक्स300 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 9500
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
स्क्रीन6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा200MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो एक्स300 5जी को स्पेशल बनाएगा पावरफुल कैमरा मॉड्यूल

उधर, आगामी Vivo X300 5G फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें OIS के साथ कई अन्य फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। साथ ही 200MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर आने की संभावना है। ऐसे में कुल मिलाकर इस फोन का कैमरा काफी फ्लैगशिप फीचर्स से लोड रह सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट सेंसर मिलने की आशंका जताई जा रही है। मगर अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories