गुरूवार, नवम्बर 20, 2025
होमटेकVivo X300 5G : क्या आईफोन 17 से भी बेस्ट कैमरे से...

Vivo X300 5G : क्या आईफोन 17 से भी बेस्ट कैमरे से लैस होगा वीवो का ये अपकमिंग फोन? लीक कीमत-फीचर्स ने यूजर्स को किया बेचैन

Date:

Related stories

Vivo X300 5G : वीवो एक्स 300 फोन लंबे समय से चर्चाओं में बना हुआ है। इसकी वजह लीक फीचर्स हैं। वीवो एक्स 300 सीरीज को 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। वीवो की इस प्रीमियम सीरीज में बेस मॉडल और प्रो आ सकता है। लेकिन इस बीच वीवो के इस अपकमिंग फोन की संभावित कीमत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद यूजर्स को लग रहा है कि, ये तो एप्पल के आईफोन 17 के बराबर है।लेकिन क्या इसका कैमरे एप्पल के इस फोन के बराबर होगा? इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं।

वीवो एक्स 300 सीरीज की कीमत का टिप्सटर ने किया दावा

वीवो एक्स 300 फोन की संभावित कीमत को Abhishek Yadav नाम के टिप्सटर ने एक्स पर डाला है। जिसमें वीवो एक्स 300 और वीवो एक्स 300 प्रो के मॉडल की कीमत और स्टोरेज का दावा किया गया है।

Vivo X300 की संभावित कीमत और स्टोरेज


12GB + 256GB — ₹75,999
12GB + 512GB — ₹81,999
16GB + 512GB — ₹85,999

Vivo X300 Pro की संभावित कीमत और स्टोरेज 16GB + 512GB — ₹1,09,999 रुपए बताई गई है।

वीवो एक्स 300 कैमरा

50MP का सेल्फी कैमरा,200MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर कैमरा मिल सकता है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि, फोटो और वीडियोग्राफी के लिए कंपनी इसमें अलग से Telephoto Extender Kit दे रही है। इसमें ZEISS के 2.35x लेंस होंगे। इससे फोटो और वीडियो की क्वलिटी तो बढ़ेगी । इसके साथ ही दूर के सब्जेक्ट को बहुत क्रिस्टल क्लियर दिखाएगा।

आईफोन 17 का कैमरा

आईफोन 17 फोन में 48MP, 48MP , 48MP और 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें एआई भी मिलता है। विलोग्स बनाने वालों के लिए ये बेस्ट माना जाता है। अंधेरा हो या फिर हल्की लाइट हो ये सभी में बहुत ही अच्छे से काम करता है। ये रियल कलर और व्यू को दिखाता है।

वीवो एक्स 300 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनवीवो एक्स 300
डिस्प्ले6.31-इंच का OLED पैनल की डिस्प्ले मिल सकती है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर मिल सकता है।
बैटरी6040mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड 16 के OriginOS 6 पर ऑपरेट कर सकता है।
Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories