मंगलवार, नवम्बर 18, 2025
होमटेकVivo X300 Pro 5G: 200MP का टेलीफोटो कैमरा फोटोग्राफी प्रोफेशनल्स को बनाएगा...

Vivo X300 Pro 5G: 200MP का टेलीफोटो कैमरा फोटोग्राफी प्रोफेशनल्स को बनाएगा दीवाना, क्या मोबाइल गेमिंग में साबित होगा बड़ा खिलाड़ी? जानें खूबियां

Date:

Related stories

Vivo X300 Pro 5G: मोबाइल फोटोग्राफी में नए झंडे गाड़ने लिए वीवो एक्स300 प्रो 5जी स्मार्टफोन पूरी तरह से तैयार है। अगर आप फोन के बारे में जरा भी जानते हैं, तो आपको पता होगा कि वीवो की एक्स फोन सीरीज काफी फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के साथ आती है। ऐसे में फोन मेकर ने अपने नए फोन की लॉन्चिंग से पहले बता दिया है कि इसमें काफी आकर्षक कैमरा दिया जाएगा। ऐसे में वीवो के फैन्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है।

Vivo X300 Pro 5G 2 दिसंबर को देगा दस्तक

फोन कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर बताया है कि वीवो एक्स300 प्रो 5जी को 2 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ वीवो एक्स300 5जी मॉडल को भी उतारा जाएगा।

लीक में सामने आया वीवो एक्स300 प्रो 5जी का संभावित प्राइस

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वीवो एक्स300 प्रो 5जी का प्राइस 99999 रुपये के करीब रहने की संभावना है। हालांकि, अलग-अलग लीक्स में कीमत की भिन्न-भिन्न जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में सटीक दाम इसके लॉन्च के टाइम पर ही बाहर आने की उम्मीद है।

टेलीफोटो कैमरा आते ही मचाएगा बड़ा तहलका

कंपनी ने बताया है कि वीवो एक्स300 प्रो 5जी में 200एमपी का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। इसमें ZEISS के साथ मिलकर 2.35 गुना टेलीफोटो एक्सटेंडर किट काफी दूर तक हर डिटेल को कैप्चर कर सकती है। ऐसे में अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए किसी फोन की तलाश में है, तो यह फ्लैगशिप मोबाइल आपको दीवाना बना सकता है। वहीं, कई लीक्स में दावा किया गया है कि कंपनी इसमें 50एमपी का मेन कैमरा और 50एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल कर सकती है। इसके साथ ही सामने की तरफ भी 50एमपी का धमाकेदार सेल्फी लेंस मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।

स्पेक्सवीवो एक्स300 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 9500
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.31 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

पावरफुल ड्यूल चिप से मिल सकता है बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस

अपकमिंग फ्लैगशिप फोन वीवो एक्स300 प्रो 5जी में 6.31 इंच की फ्लैट स्क्रीन काफी आलीशान एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट लुक जैसा होगा। इसमें 6500mAh की बैटरी के साथ 80 वाट का फास्ट चार्जर आने की संभावना है। कंपनी ने बताया है कि इसमें वीवो वी3 प्लस चिपसेट भी देगी। साथ ही वीएस1 चिप भी मिलेगी। इससे फोन गेमिंग सेगमेंट में भी धाकड़ परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है। इसकी अल्ट्रा पावर मोबाइल गेमिंग में नई क्रांति ला सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories