---Advertisement---

iPhone 17 से भी महंगा होगा Vivo X300 Pro 5G फोन! जानें हाईटेक स्मार्टफोन्स की संभावित कंपेरिजन

Vivo X300 Pro 5G vs iPhone 17 : वीवो के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन का मुकाबला एप्पल के आईफोन 17 से होने वाला है। खबरों की मानें को वीवो एक्स 300 प्रो स्मार्टफोन भारत में 85000 के आस-पास की कीमत में पेश हो सकता है।

By: Aarohi

On: गुरूवार, अक्टूबर 23, 2025 1:48 अपराह्न

Vivo X300 Pro 5G vs iPhone 17
Follow Us
---Advertisement---

Vivo X300 Pro 5G vs iPhone 17 : वीवो अपना बेहद हाईटेक स्मार्टफोन बहुत जल्द पेश कर सकता है। वीवो एक्स300 प्रो 5जी फोन को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हैं। वीवो एक्स300 सीरीज इसी महीने 30 अक्टूबर को ग्लोबली लॉन्च हो सकती है। इसमें वीवो एक्स300 और वीवो एक्स300 प्रो जैसे दो मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं। वीवो की अपकमिंग सीरीज के वैसे तो दोनों ही मॉडल हाईटेक फीचर्स से लैस होंगे लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इसके प्रो मॉडल की हो रही है। खबरों की मानें को वीवो एक्स300 प्रो को 85000 की संभावित कीमत पर भारत में पेश किया जा सकता है। ये लगभग 83000 में आने वाले आईफोन 17 से भी महंगा हो सकता है। आज हम आपको इन दोनों फोन्स की संभावित फीचर्स कंपेरिजन के बारे में बताने जा रहे हैं।

Vivo X300 Pro 5G vs iPhone 17 की संभावित कंपेरिजन

फीचरVivo X300 Pro 5GiPhone 17
डिस्प्ले6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिल सकती है। ये BOE Q10+ LTPO OLED पैनल पर चल सकता है।6.3 इंच एलटीपीओ, सुपर रेटिना XDR OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस डिस्प्ले मिलती है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर मिल सकता है।Apple A19 के प्रोसेसर पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।iOS 26 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
कैमरा50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 मेन सेंसर , ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर , 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 200 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप OIS सपोर्टेड लेंस के साथ पेश हो सकता है।इसमें रियर कैमरा मिलता है। 48 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 48 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 4k @24 क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकता है। 18 MP का वाइड फ्रंट कैमरा मिलता है।
रैम/स्टोरेज12GB + 256GB, 6GB + 512GB, 16GB + 1TB स्टोरेज वेरियंट मिल सकते हैं।256 GB / 512 GB दो स्टोरेज के साथ आता है।
एआई फीचर्सवीवो के इस स्मार्टफोन के कैमरे में फोटोग्राफी के लिए कई एआई फीचर्ज जोड़े जा सकते हैं।iPhone 17 में Apple इंटेलिजेंस के कई सारे एआई फईचर्स मिलते हैं। इसके कैमरे में ऑटोमेटिक स्विचिंग, इमेज एन्हांसमेंट, विज़ुअल इंटेलिजेंस, लाइव ट्रांसलेशन , फ्रेम ऑप्टिमाइज़ेशन , ऑडियो सहित तमाम सारे एआई फीचर्स मिलते हैं।
बैटरी7000mAh की बैटरी मिल सकती है। 90W के फास्ट चार्जर से लैस हो सकता है।4,000mAh की बैटरी मिलती है। सी टाइप चार्जर मिलता है।

वीवो एक्स300 प्रो भारत में कब लॉन्च होगा?

वीवो एक्स300 प्रो अभी सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ है। ग्लोबली इसकी लॉन्च जल्द होगी। अब ये आईफोन 17 को कितनी टक्कर दे पाता है? इसका इंताजर करना पड़ेगा। वहीं, Vivo X300 Pro 5G की लॉन्च डेट अभी तक भारत में नहीं आ सकी है।

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Semiconductor in India

जनवरी 22, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 22, 2026

Apple Pay

जनवरी 22, 2026

OpenAI ChatGPT

जनवरी 21, 2026

Satya Nadella

जनवरी 21, 2026

OPPO Find X9 Pro

जनवरी 21, 2026