मंगलवार, अक्टूबर 21, 2025
होमटेकVivo X70 Ultra 5G: यूनिक डिजाइन ही नहीं, ये तूफानी एआई फीचर्स...

Vivo X70 Ultra 5G: यूनिक डिजाइन ही नहीं, ये तूफानी एआई फीचर्स भी बना सकते हैं इसे नया किंग; लीक्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Date:

Related stories

Vivo X70 Ultra 5G: क्या आप नया फोन खरीदने से पहले उसके लुक और डिजाइन को ज्यादा तवज्जों देते हैं? अगर हां, तो आपके लिए वीवो फोन कंपनी एक धमाकेदार मोबाइल लेकर आ रही है। कई ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि वीवो के इस आगामी फोन में सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि एआई की भी ढेर सारी खूबियां जोड़ी जा सकती है। इसके प्राइस और लॉन्च डिटेल को लेकर कई दावे सामने आ रहे हैं।

कब तक एंट्री ले सकता है Vivo X70 Ultra 5G

कई लीक्स के मुताबिक, आगामी फोन वीवो एक्स70 अल्ट्रा 5जी को इस साल दिसंबर के आखिर तक इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, वीवो एक्स70 5जी सीरीज को साल 2021 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में इसकी कोई आधिकारिक डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है।

वीवो एक्स70 अल्ट्रा 5जी का कितना रह सकता है दाम

लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो वीवो एक्स70 अल्ट्रा 5जी मोबाइल का दाम मिडरेंज सेगमेंट में निर्धारित किया जा सकता है। ऐसे में लीक्स के अनुसार, इसका संभावित प्राइस 31999 रुपये के करीब रहने की आशंका है। मगर यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

अनोखा डिजाइन और पावरफुल एआई फीचर्स

ताजा लीक्स के अनुसार, वीवो के इस आगामी फोन में बैक पैनल पर मैट फिनिश के साथ नए कलर्स के विकल्प आ सकते हैं। साथ ही कैमरा बंप का साइज और डिजाइन नए बदलाव के साथ आ सकता है। वहीं, फ्रंट साइड पर पंच होल डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास के धाकड़ प्रोटेक्शन के साथ धूम मचा सकती है। कंपनी इसमें एआई इरेजर 2.0, एआई फोटो एडिटिंग टूल्स, एआई वीडियो असिस्टेंस समेत कई जानदार स्पेक्स देखने को मिलने की आशंका है।

स्पेक्सवीवो एक्स70 अल्ट्रा 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 7500
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

6500mAh की बैटरी देगी लंबा साथ

उधर, कई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 6.78 इंच की स्क्रीन, 144Hz की रिफ्रेश रेट, 6500mAh की बैटरी, 90W का वायर्ड चार्जर और ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP का तीन सेंसर गजब का फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक वीवो ने इस बाबत कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories