Tuesday, April 22, 2025
HomeटेकVivo Y39 5G: मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी से लैस स्मार्टफोन को 5000 रुपये...

Vivo Y39 5G: मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी से लैस स्मार्टफोन को 5000 रुपये की सेविंग पर Flipkart Sale से खरीदें, 6500mAh की बैटरी देगी लंबा साथ

Date:

Related stories

Vivo Y39 5G: क्या आपके हाथ से अक्सर स्मार्टफोन छूटकर गिर जाता है? अगर आपका जवाब हां हैं, तो आपको वीवो वाए39 5जी फोन पर विचार करना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी दी गई है। ऐसे में यह फोन गिरने के बाद भी आसानी से टूटेगा नहीं। फोन मेकर ने इसे काफी तगड़ी बिल्ड क्वॉलिटी के साथ तैयार किया है। अगर आप नया और मजबूत फोन खोज रहे हैं, तो वीवो वाए39 5जी आपके लिए परफेक्ट रह सकता है। Flipkart Sale में इस फोन पर 5000 रुपये का जानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट सेल से इसे खरीदने पर यूजर्स को काफी लाभ हो सकता है।

Vivo Y39 5G पर करें 5000 रुपये की सीधी सेविंग

Flipkart Sale में वीवो वाए39 5जी लेटेस्ट स्मार्टफोन को मिडरेंज सेगमेंट के दाम में उतारा गया है। फ्लिपकार्ट सेल में इसकी एमआरपी 21999 रुपये रखी गई है। म़गर ऑफर के बाद इसका दाम 22 फीसदी घट जाता है। ऐसे में इसे 16999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस डील में 5000 रुपये की सीधी सेविंग के साथ बैंक ऑफर्स जैसे कई लाभ हो सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को Lotus Purple कलर, 8GB RAM और 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प के साथ पोस्ट किया गया है। शॉपिंग साइट पर इसे EMI और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सवीवो वाए39 5जी
प्रोसेसरSnapdragon 4 Gen 2
रैम-स्टोरेज8GB-126GB
डिस्प्ले6.68 इंच
बैटरी6500mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वीवो वाए39 5जी में धूम मचाती है 6500mAh की जंबो बैटरी

अगर आप Vivo Y39 5G फोन को Flipkart Sale से खरीदते हैं, तो कई फायदों के साथ यह एक बढ़िया डील साबित होगी। फ्लिपकार्ट सेल में इस फोन को धाकड़ स्पेक्स के साथ उतारा गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 6500mAh की बैटरी। जी हां, यह बैटरी सिंगल चार्ज पर साधारण इस्तेमाल के बाद आसानी से पूरे दिन चल सकती है।

इसके साथ 44W का फ्लैश चार्जर आता है, जो कि कम समय में बैटरी को चार्ज करने की क्षमता रखता है। फोन मेकर ने इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया है। वीवो के इस फोन में 6.68 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। बैक साइड पर 50MP+2MP का डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा किसी को भी दीवाना बना सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories