Thursday, April 24, 2025
HomeटेकVivo Y39 5G: AI SuperLink समेत कई सारे एआई फीचर्स, सर्कुलर डायनेमिक...

Vivo Y39 5G: AI SuperLink समेत कई सारे एआई फीचर्स, सर्कुलर डायनेमिक लाइट; 1500 रुपये के कैशबैक के साथ खरीदें धाकड़ स्मार्टफोन

Date:

Related stories

Vivo Y39 5G: स्मार्टफोन मार्केट की फेमस कंपनी वीवो ने एक हफ्ते के अंदर अपने 2 धाकड़ फोन लॉन्च किए हैं। आपको बता दें कि वीवो ने दोनों फोन वाए सीरीज के तहत पेश उतारे हैं। वीवो वाए39 5जी फोन में धांसू एआई फीचर्स जोड़े गए हैं। अगर आप मिडरेंज कैटेगरी में किसी नए फोन को तलाश रहे हैं, तो वीवो वाए39 5जी को खरीद सकते हैं। यूजर्स को इसकी एआई खूबियां रास आ सकती हैं। फोन मेकर ने फोन के लुक को काफी स्टाइलिश रखा है। यही वजह है यह फोन किसी को भी पलभर में अपना दीवाना बना सकता है। अगर आप इसे खरीदते हैं, तो आपको 1500 रुपये का कैशबैक मिल सकता है।

Vivo Y39 5G में AI SuperLink समेत कई सारे एआई फीचर्स

फोन मेकर ने वीवो वाए39 5जी में AI Screen Translation, Live Text, AI Audio Algorithm, Circle to Search और AI SuperLink जैसे हाईटेक फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने दावा किया है इन खूबियों की वजह से वाए सीरीज का यह फोन काफी दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।

इसके साथ ही इस फोन में मिलिट्री ग्रेड ड्यूरबिलिटी की क्षमता दी गई है। साथ ही शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन और सर्कुलर डायनेमिक लाइट की सुविधा जोड़ी गई है। फोन में 6.68 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। स्क्रीन पर 1000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। वहीं, इसके प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट जोड़ा गया है।

स्पेक्सवीवो वाए39 5जी
चिपसेटSnapdragon 4 Gen 2
स्क्रीन6.68 इंच
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
बैटरी6500mAh
बैक कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वीवो वाए39 5जी में 6500mAh की पावरफुल बैटरी

लेटेस्ट Vivo Y39 5G स्मार्टफोन में Funtouch OS के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज का विकल्प दिया है। इस फोन को आसानी से पूरे दिन चलाया जा सकता है। इसमें 6500mAh की बैटरी के साथ 44W का फास्ट चार्जर शामिल किया गया है। वीवो के इस धांसू फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट लेंस जोड़ा गया है। इसकी कीमत 16999 और 18999 रुपये रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories