Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकWhatsApp: व्हाट्सएप यूजर्स पर मंडराया सेफ्टी का गंभीर खतरा, CERT-In की चेतावनी...

WhatsApp: व्हाट्सएप यूजर्स पर मंडराया सेफ्टी का गंभीर खतरा, CERT-In की चेतावनी को न करें इग्नोर, बचने के लिए फौरन अपनाएं यह तरीका

Date:

Related stories

WhatsApp: व्हाट्सएप की सिक्योरिटी को लेकर अक्सर यूजर्स को चिंता रहती है। ऐसे में एक यूजर्स की टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है। आज के समय में व्हाट्सएप के बिना कुछ भी सोचना काफी मुश्किल हो गया है। CERT-In यानी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ने व्हाट्सएप विंडोज के डेस्कटॉप यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। CERT-In ने अपनी चेतावनी में कहा है कि विंडोज के डेस्कटॉप यूजर्स के सिस्टम में हैकर्स कुछ कोड भेज सकते हैं। सीईआरटी-इन के मुताबिक, डेस्कटॉप विंडोज में कुछ कमजोरियां पाई गई हैं। इस वजह से यूजर्स की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।

WhatsApp यूजर्स का चोरी हो सकता है डेटा

मेटा के अधीन आने वाला व्हाट्सएप लगातार यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी पर काम कर रहा है। मगर फिर भी अक्सर यूजर्स के लिए गंभीर सेफ्टी अलर्ट जारी किए जाते हैं। सीईआरटी-इन के मुताबिक, डेस्कटॉप विंडोज के 2.2450.6 वर्जन से पहले वाले सभी सिस्टम सबसे अधिक प्रभावित हैं। अगर इस वर्जन से पहले के सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी सेफ्टी खतरे में पड़ सकती है।

सीईआरटी-इन ने बताया है कि साइबर अपराधी ऐसे यूजर्स का डेटा चोरी कर सकते हैं। साथ ही उनके डिवाइस पर पूरा नियंत्रण ले सकते हैं। टीम ने बताया है कि जो भी यूजर्स डेस्कटॉप के जरिए मैसेजिंग, कॉल और मीडिया फाइल्स साझा करते हैं, तो उनका डेटा पर एक्सेस लिया जा सकता है। वहीं, इस संबंध में सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर यूजर्स इस चेतावनी को इग्नोर करते हैं, तो उनका डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है। साइबर अटैकर्स किसी लिंक के जरिए भी यूजर्स का डिवाइस पर नियंत्रण ले सकते हैं।

व्हाट्सएप डेस्कटॉप वर्जन को सेफ करने के लिए यूजर्स करें ये काम

आपको बता दें कि सीईआरटी-इन ने WhatsApp यूजर्स के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोगों को सबसे पहले अपने डेस्कटॉप के वर्जन को चेक करना चाहिए। अगर आप अभी भी पुराने वर्जन में व्हाट्सएप डेस्कटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इसे फौरन अपडेट करना होगा। सीईआरटी-इन ने कहा है कि यूजर्स जैसे ही नए वर्जन को अपडेट करेंगे, तो साइबर हमले के खतरे से बच सकेंगे। यूजर्स को अपने डिवाइस को सेफ रखने के लिए व्हाट्सएप की आधिकारिक सेफ्टी वेबसाइट https://www.whatsapp.com/security/advisories/2025 पर जाकर अपने सिस्टम को अपग्रेड करना होगा। इस तरह से यूजर्स अपने व्हाट्सएप डेस्कटॉप सिस्टम को सुरक्षित कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories