Saturday, February 8, 2025
HomeटेकDeepSeek AI ने ऐसा क्या किया जो OpenAI, Meta अभी तक नहीं...

DeepSeek AI ने ऐसा क्या किया जो OpenAI, Meta अभी तक नहीं कर पाए, भविष्य में कैसे काम करेगा डीपसीक?

Date:

Related stories

ChatGPT में आ गया OpenAI का धांसू डीप रिसर्च टूल, क्या अब बढ़ सकती है DeepSeek AI की दिक्कतें?

ChatGPT: अमेरिकी टेक कंपनी OpenAI ने चैटजीपीटी यूजर्स को...

DeepSeek AI: टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में अब तक के सबसे सस्ते एआई मॉडल डीपसीक एआई ने हर तरफ अपना परचम लहरा दिया है। OpenAI, Meta कंपनियों के होश उड़ाते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेक्टर में दमदार एंट्री ली है। यह तो आप जानते ही होंगे कि बीते कुछ सालों के दौरान एआई सेक्टर में कई बड़े बदलाव देखे गए हैं। इसकी शुरुआत ओपनएआई के चैटजीपीटी से हुई। इसके बाद गूगल जेमिनी और मेटा एआई ने भी अपनी अलग पहचान बनानी की पूरी कोशिश की। मगर साल 2025 की शुरुआत में ही चीन की स्टार्टअप कंपनी ने मुफ्त डीपसीक एआई उतारकर पश्चिमी देशों को हिलाकर रख दिया।

DeepSeek AI कम लागत और कम समय में हुआ तैयार

एआई सेक्टर में डीपसीक एआई ने मुख्य तौर पर कम लागत और कम समय में तैयार होने की वजह से सुर्खियां बटोरी हैं। जी हां, चीन की इस कंपनी ने दावा किया है कि इस एआई मॉडल को बनाने में 6 मिलियन से भी कम का खर्च आया है। वहीं, दूसरी तरफ, OpenAI, Meta जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने एआई मॉडल तैयार करने में अरबों रुपये खर्च कर दिए। इतना ही नहीं, डीपसीक तैयार करने वाली कंपनी ने दावा किया है कि इस एआई मॉडल को बनाने में सिर्फ 2 महीने का वक्त लगा। उधर, ओपनएआई, मेटा ने अपने एआई मॉडलों को बनाने में कई सालों का समय लगाया।

DeepSeek AI की क्षमता OpenAI, Meta से बेहतर?

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डीपसीक एआई मॉडल को सिर्फ 10 GPU की क्षमता पर तैयार किया गया है। वहीं, ओपनएआई, मेटा ने कम से कम 100 GPU का इस्तेमाल किया। मगर फिर भी डीपसीक एआई मॉडल कठिन सवालों का जवाब बेहद ही कम समय में दे देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीपसीक एआई मुश्किल एनालिसिस विश्लेषण भी कर सकता है। हालांकि, इसकी सटीकता में थोड़ी कमी देखी जा सकती है। मगर अभी इस मॉडल को बेहद ही कम वक्त हुआ है।

दूसरी ओर, OpenAI, Meta को मार्केट में आए हुए काफी समय हो गया है। मगर इसके बाद भी अभी तक दोनों के एआई पूरी सटीकता के साथ सवालों के जवाब देने में सक्षम नहीं हैं। ओपनएआई, मेटा दोनों ही एआई दिग्गज अभी भी अपने चैटबॉट को बेहतर करने का काम कर रहे हैं। इसमें सुधार किया जा रहा है, मगर अभी इसमें काफी समय लग सकता है। डीपसीक एआई ने कम समय में वो काम कर दिया है, जिसे ओपनएआई, मेटा लंबे समय कर रहे हैं।

डीपसीक एआई भविष्य में कैसे काम करेगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DeepSeek AI ने बहुत ही कम समय में उस क्षमता को हासिल कर लिया है, जहां तक पहुंचने में OpenAI, Meta को सालों लग गए। अगर आप डेवलेपर्स, शोधकर्ता, कारोबारी या फिर विद्यार्थी हैं तो इस एआई मॉडल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आने वाले समय में यह एआई मॉडल अपने दायरे को बढ़ाएगा। हालांकि, ओपनएआई, मेटा के मुकाबले डीपसीक एआई बहुत अधिक मशीन लर्निंग प्रोग्राम पर निर्भर करता है। इस वजह इसकी काफी सीमाएं हैं। इस वजह से इसमें क्रिएटिविटी का अभाव देखने को मिलता है। मगर आने वाले वक्त में इसमें सुधार होने की संभावना लगाई जा रही है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories