Saturday, April 26, 2025
Homeटेकक्या WhatsApp पर हाइड करनी है किसी स्पेशल की चैट? फॉलो करें...

क्या WhatsApp पर हाइड करनी है किसी स्पेशल की चैट? फॉलो करें बस यह आसान स्टेप्स, मिनटों में दूर हो जाएगी बड़ी टेंशन!

Date:

Related stories

WhatsApp: किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अक्सर अपनी प्राइवेसी की चिंता रहती है। आज के समय में हर कोई वॉट्सऐप का यूज करता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि वॉट्सऐप की सभी चैट्स को सुरक्षित रखा जाए। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि मेटा के तहत काम करने वाला वॉट्सऐप काफी समय से अपने प्लेटफॉर्म पर चैटलॉक की सुविधा दे रहा है। मगर अधिकतर लोगों को इस फीचर की सही जानकारी नहीं है। इस खबर में आगे जानिए किस तरह से किसी की भी चैट को हाइड किया जा सकता है।

WhatsApp चैटलॉक फीचर का ऐसे करें सिंपल यूज

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में चैटलॉक फीचर का इस्तेमाल करना काफी सरल है। अगर आप भी इस खूबी का यूज करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। इसके बाद आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें।
  • इसके बाद आप जिस भी चैट पर चैटलॉक लगाना चाहते हैं, उसके नाम पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे आना होगा, फिर आपको चैटलॉक का टोंगल मिल जाएगा।
  • चैटलॉक के टोंगल को ऑन करेंगे, तो आपको कंटिन्यू पर टैप करना है।
  • इसके बाद अगर आपके फोन में मेन सक्रीन लॉक लगा हुआ है, तो आपको उसका पासवर्ड या पैटर्न दर्ज करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद वह चैट लॉक हो जाएगी और बिना पासवर्ड या पैटर्न डाले कोई भी उसे ओपन नहीं कर पाएगा।

इस तरह से आप आसानी से चैटलॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस चैटलॉक को हटाने के लिए चैटलॉक के टोंगल को ऑफ करना होगा। ऐसा करने से चैट पर से लॉक हट जाएगा।

वॉट्सऐप चैटलॉक से दूर हो जाती है प्राइवेसी की टेंशन

आपको बता दें कि WhatsApp पर चैटलॉक फीचर साल 2023 में आया था। इस फीचर ने आते ही काफी सारे लोगों को दीवाना बना लिया था। मेटा सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर होने वाली चिंता काफी हद तक कम हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेटा आने वाले समय में इस सुविधा को बेहतर करने के लिए कई बड़े बदलाव कर सकता है। इसके अलावा यूजर्स चैटलॉक फीचर में खास तरह का कोड डालकर इसे और अधिक सुरक्षित कर सकते हैं। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका इस्तेमाल करने के बाद कोई भी आपकी गैर-मौजूदगी में आपकी प्राइवेट चैट नहीं पढ़ पाएगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories