गुरूवार, मई 29, 2025
होमटेकWhatsApp for iPad: एकसाथ 32 लोगों के साथ ऑडियो-वीडियो कॉल, स्क्रीन शेयरिंग...

WhatsApp for iPad: एकसाथ 32 लोगों के साथ ऑडियो-वीडियो कॉल, स्क्रीन शेयरिंग समेत कई खूबियां, जानें आईपैड पर देर से क्यों मिल रही है ये सुविधा?

Date:

Related stories

WhatsApp for iPad: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर लगातार यूजर्स को नए-नए अपडेट मिलते हैं। मगर हालिया अपडेट एक दशक से अधिक इंतजार के बाद आया है। जी हां, वॉट्सऐप फॉर आईपैड अब यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐसे में काफी लोग इसके फीचर्स और उपलब्धता के बारे में जानना चाहते हैं। मेटा के अधीन काम करने वाला WhatsApp अब आईपैड में भी चलेगा। मेटा ने वॉट्सऐप फॉर आईपैड में कई ऐसे फीचर्स शामिल किए हैं, जिसकी वजह से यूजर्स के कई सारे दैनिक काम आसान होने की संभावना है।

WhatsApp for iPad यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप कंपनी ने आईपैड चलाने वाले यूजर्स के लिए अलग से WhatsApp प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया है। वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने एप्पल प्ले स्टोर के जरिए वॉट्सऐप फॉर आईपैड ऐप को वैश्विक स्तर पर पेश किया। वॉट्सऐप के मुताबिक, वॉट्सऐप फॉर आईपैड के फीचर्स आईफोन की तरह ही कार्य करेंगे। बस इसे अब अलग से आईपैड यूजर्स के लिए लाया गया है। आइए नीचे इसकी खूबियों को विस्तृत तरीके से जानते हैं।

वॉट्सऐप फॉर आईपैड में मिलेंगे हाईटेक फीचर्स

मेटा के मुताबिक, WhatsApp for iPad में यूजर्स एक टाइम पर एकसाथ 32 लोगों को ऑडियो-वीडियो कॉल पर कनेक्ट कर सकेंगे। आईपैड पर वॉट्सऐप चलाते हुए यूजर्स फ्रंट और रियर कैमरे में कभी भी स्विच कर सकते हैं। साथ ही अपनी स्क्रीन को किसी के साथ शेयर कर सकते हैं। मेटा के अनुसार, वॉट्सऐप फॉर आईपैड पर यूजर्स को एंड टू एंड एनक्रिप्शन की सुविधा मिलेगी। ऐसे में वॉट्सऐप फॉर आईपैड चलाते हुए यूजर्स की ऑडियो-वीडियो कॉल, मैसेज, फोटो, डॉक्यूमेंट समेत अन्य चीजें पूरी तरह से सर्वर और यूजर के बीच रहेंगी। इनका एक्सेस कंपनी के पास भी नहीं होगा। ऐसे में यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी।

वॉट्सऐप फॉर आईपैड: क्या है देरी की वजह?

मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने बताया है कि WhatsApp for iPad के जरिए यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे। यूजर्स अब मल्टीटास्किंग फीचर्स जैसे- स्टेज मैनेजर, स्प्लिट व्यू और स्लाइडओवर का इस्तेमाल कर सकेंगे। ‘Gadgets360’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप हमेशा से आईफोन पर उपलब्ध था, एप्पल के टेलीफोनी ऐप पर प्रतिबंध की वजह से यह वर्जन आईपैड पर काम नहीं करता था। मगर अब एक अलग iPad ऐप के साथ वॉट्सऐप को आईपैड की बड़ी डिस्प्ले के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। ऐसे में अब आईपैड यूजर्स को वॉट्सऐप के वेब वर्जन का यूज करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories