Home टेक iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp में डेट से मैसेज कर सकते...

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp में डेट से मैसेज कर सकते हैं चेक, जानें क्या है तरीका

0
170

WhatsApp: जाना-माना इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सएप आज के समय में काफी प्रचलित है। यह मात्र देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी काफी प्रसिद्ध है। अकसर मेटा अपने इस ऐप्लिकेशन में कई फीचर्स और अपडेट लाता रहता है। ऐसे में कुछ दिनों से यह खबरें चल रही हैं कि व्हॉट्सएप ने अपने आईओएस यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पर सर्च मैसेज बाय डेट अपडेट जारी कर दिया गया है। इस फीचर को सिर्फ आईफोन में रोलआउट किया गया है। इस फीचर के जरिए आप अपने मैसेजेस को डेट के मुताबिक भी सर्च कर सकते हैं लेकिन वो मैसेज डिलीट न किया गया हो तभी उसे सर्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: ANDROID 14 में मिलेगा APPLE वाला खास फीचर, इसके बाद नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

डेट के मुताबिक कैसे सर्च करें मैसेज

  • सबसे पहले आपको अपने व्हॉट्सएप को अपडेट करना होगा।
  • अपडेट करने के बाद ऐप को ओपेन करें।
  • उस व्यक्ति के साथ की चैट खोलें जिसमें आप मैसेज सर्च करना चाहते हैं।
  • टैप पर मौजूद व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें।
  • अब आपको पे करने के ऑप्शन के बिल्कुल पास में सर्च का ऑप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करें।
  • अब यहां पर आप किसी कीवर्ड को टाइप करके, या जिसदिन का मैसेज आपको ढूंढना है उस दिनांक, महीना और साल को टाइप करके मैसेज को ढूंढ सकते हैं।
  • अगर आप दिनांक के अनुसार मैसेज ढूंढना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कीबोर्ड के ठीक ऊपर दिए गए कैलेंडर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां से आप दिनांक, महीना और वर्ष को चुनें।
  • आखिरी में आपको जंप टू डेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

जल्द एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हो सकता है रोलआउट

इस तरीके को अपनाकर आईफोन यूजर्स चैट में डेट और मंथ के अनुसार मैसेज सर्च कर सकते हैं। आईफोन यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि उनके आईफोन में व्हॉट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड हो चुका हो अन्यथा आपके आईफोन में ये फीचर नहीं मिलेगा। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।