Home टेक WhatsApp में जल्द हाईटेक हो सकता है म्यूजिक शेयरिंग फीचर, स्टेटस लगाने...

WhatsApp में जल्द हाईटेक हो सकता है म्यूजिक शेयरिंग फीचर, स्टेटस लगाने वालों की होगी बल्ले-बल्ले! जानें अपडेट

WhatsApp: व्हाट्सएप के म्यूजिक शेयरिंग फीचर को जल्द हाईटेक किया जा सकता है। इससे स्टेटस लगाने वालों की बल्ले-बल्ले हो सकती है। व्हाट्सएप का नया अपडेट जल्द ही जारी हो सकता है।

WhatsApp
Photo Credit: Google, WhatsApp

WhatsApp: मेटा ने जब से व्हाट्सएप चैटिंग ऐप में AI की सुविधा दी है, तभी से यूजर्स का काफी टाइम बच जाता है। व्हाट्सएप में मेटा एआई फीचर मिलता है, जिसके जरिए आप किसी भी सवाल का जवाब जान सकते हैं। ऐसे में हाल ही में व्हाट्सएप में म्यूजिक फीचर को उतारा गया है। अगर आपने अभी तक का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपको बता दें कि इसके जरिए स्टेटस पर किसी फोटो या वीडियो के साथ म्यूजिक का यूज कर सकते हैं। इससे स्टेटस काफी बेहतर हो जाता है और यूजर अपनी बात को बेहतर ढंग से समझा पाता है। ऐसे में अब इसमें सुधार होने की संभावना है।

WhatsApp का म्यूजिक शेयरिंग फीचर होगा हाईटेक

इंस्टेंट मैसिजिंग ऐप व्हाट्सएप के हर अपडेट और फीचर पर नजर रखने वाली कंपनी WABetaInfo ने अपनी लेटेस्ट एक्स पोस्ट में बड़ी जानकारी शेयर की है। WABetaInfo ने दावा किया है कि मेटा के अधीन काम करने वाला व्हाट्सएप जल्द ही म्यूजिक शेयरिंग फीचर में खास सुधार कर सकता है। व्हाट्सएप इस फीचर को वर्तमान स्थिति के मुकाबले हाईटेक बनाएगा।

WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर को शुरुआत में एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स 2.25.13.16 वर्जन के साथ लाया जाएगा। इस अपडेट के साथ यूजर्स को पहले से ज्यादा म्यूजिक के विकल्प मिल सकते हैं। साथ ही कई खास बदलाव भी देखने को मिल सकते है। बताया जा रहा है कि फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हैं।

व्हाट्सएप म्यूजिक शेयरिंग फीचर में दे सकता है यह खास सुविधा

फेमस चैटिंग ऐप WhatsApp म्यूजिक शेयरिंग फीचर को अपडेट के साथ आने वाले कुछ हफ्तों में रोलआउट कर सकता है। वहीं, कई लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो व्हाट्सएप म्यूजिक शेयरिंग फीचर में बदलाव करते हुए इसे काफी दमदार बना सकता है। माना जा रहा है कि इस फीचर में किसी खास पर्सन को स्टेटस दिखाने के लिए म्यूजिक शेयरिंग फीचर को एक्टिवेट किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप किसी स्पेशल पर्सन को म्यूजिक के साथ स्टेटस दिखाना चाहते हैं, तो सिर्फ वो ही उसे देख पाएगा। वहीं, अन्य यूजर्स को बिना म्यूजिक के स्टेटस नजर आ सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक व्हाट्सएप की ओर से कुछ भी औपचारिक नहीं किया गया है।

Exit mobile version