WhatsApp New Update: रोजाना का कोई भी काम हो या फिर ऑफिस का खास डॉक्यूमेंट सेंड करना हो। अधिकतर लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। मगर क्या आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी सही तरीके से करते हैं। अगर नहीं करते हैं, तो आपका वॉट्सऐप खाता हैकर्स के निशाने पर आ सकता है। अगर आप डेली की खबरों पर नजर रखते हैं, तो आप जानते होंगे कि आए दिन साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की खबरें आ रही हैं। ऐसे में अपने वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखना काफी जरूरी है। आपके लिए वॉट्सऐप न्यू अपडेट काफी काम का साबित हो सकता है। इसके लिए यूजर्स को पासकी फीचर का इस्तेमाल करना होगा।
WhatsApp New Update से दूर होगी यूजर्स की बड़ी टेंशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप न्यू अपडेट के जरिए आप आसानी से अपने अकाउंट को किसी भी खतरे से दूर रख सकते हैं। इसके लिए आपको पासकी का इस्तेमाल करना होगा। इस फीचर को सेट करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा। फिर अकाउंट पर क्लिक करें और पासकी पर टैप करने के बाद आप अकाउंट पर पासकी सेट सकेंगे। इस सुविधा के लिए यूजर्स को फेस, फिंगरप्रिंट या स्क्रीन लॉक का ऑप्शन दिया जाता है।

WhatsApp New Update: फेस रिकग्निशन करके पासकी सेट करें
अकाउंट की सेफ्टी में इजाफा करने के लिए यह वॉट्सऐप न्यू अपडेट काफी मददगार साबित हो सकता है। यूजर्स अकाउंट की सेटिंग में जाकर पासकी लॉगिन के विकल्प पर टैप कर सकते हैं। इसके बाद सेटअप करना होगा और बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए यूजर्स को अपना फेस रिकग्निशन करना होगा।

WhatsApp New Update: फिंगरप्रिंट के जरिए सेट करें पासकी
फेमस प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप न्यू अपडेट का फायदा लेने के लिए आप फिंगरप्रिंट के जरिए भी पासकी सेट कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपनी फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा। इस प्रोसेस को सेट करने के लिए अकाउंट में जाने के बाद पासकी पर टैप करें और फिंगरप्रिंट के ऑप्शन का चुनाव करें और फोन के स्कैनर पर फिंगरप्रिंट लगाए।

वॉट्सऐप न्यू अपडेट: स्क्रीन लॉक से सेट हो जाएगी पासकी
इसके साथ ही WhatsApp New Update के जरिए पासकी सेट करने का एक अन्य विकल्प भी है। यूजर्स स्क्रीन लॉक के जरिए पासकी सेट कर सकते हैं। इसके लिए भी वॉट्सऐप अकाउंट की सेटिंग में जाकर पासकी लॉगइन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपने फोन का स्क्रीन लॉक डालना है। ऐसा करने के बाद वॉट्सऐप अकाउंट में पासकी सेट हो जाएगी। पासकी के जरिए अकाउंट पर सेफ्टी की एक्सट्रा लेयर आ जाती है।

वॉट्सऐप न्यू अपडेट सेफ्टी में करेगा इजाफा
मालूम हो कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को समय-समय पर अकाउंट सुरक्षा से जुड़ी अपडेट शेयर करता रहता है। ऐसे में WhatsApp New Update का आपको तुरंत लाभ लेना चाहिए। इससे अकाउंट हैक होने का खतरा कम हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेटा के तहत काम करने वाला यह प्लेटफॉर्म आने वाले समय में अकाउंट की सेफ्टी के लिए अन्य धाकड़ फीचर्स को पेश कर सकती है।