WhatsApp: अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते वक्त अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आने वाले समय में व्हाट्सएप में एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर लाया जाएगा। इस फीचर की मदद से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जो किसी के साथ अतिसंवेदनशील फोटो और वीडियो शेयर करने से बचते हैं। व्हाट्सएप के नए अपडेट पर नजर रखने वाली कंपनी Wabetainfo ने अपनी हालिया पोस्ट में दावा किया है कि इसे iOS 25.10.10.70 बीटा वर्जन में लाया जाएगा। मेटा इस फीचर पर काफी लंबे समय से काम कर रहा है।
WhatsApp में धूम मचाएगा एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर की बदौलत यूजर्स की प्राइवेसी की टेंशन दूर हो जाएगी। Wabetainfo के मुताबिक, इस फीचर के आने के बाद सेंडर यह निर्धारित कर सकेगा कि रिसीवर के पास फोटो-वीडियो को फोन में सेफ करने की अनुमित देनी या नहीं। वर्तमान में वंस व्यू फीचर चलता है, मगर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह फीचर भी सही ढंग से काम नहीं करता है। ऐसे में यूजर्स वंस व्यू फीचर का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, व्हाट्सएप के एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। इस सुविधा के आने के बाद फोन की गैलरी में सेंडर की परमिशन न होने पर फोटो-वीडियो ऑटोमैटिक सेव नहीं होगी। ऐसे में सेंडर की प्राइवेसी बनी रहेगी।
व्हाट्सएप के नए अपडेट से ऑटो सेव नहीं होगी फोटो-वीडियो
हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि WhatsApp इस फीचर के लिए ऐप के अंदर एक अलग से टोंगल का विकल्प दे सकती है। ऐसे में जब यूजर्स इस टोंगल को ऑन कर देंगे, तो फिर उनके द्वारा भेजी गई फोटो-वीडियो किसी के भी फोन में ऑटो सेव नहीं होंगी। इस फीचर को शुरूआत में बीटा टेस्टर्स के लिए लाया जाएगा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद इस फीचर में चैट के साथ ऐसा किया जा सकेगा। मालूम हो कि व्हाट्सएप ने बीते कुछ समय से अपने यूजर्स की प्राइवेसी को गंभीरता से लेते हुए कई एडवांस फीचर्स को पेश किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर से यूजर्स की बड़ी टेंशन दूर हो जाएगी। यह फीचर कब तक आएगा, इस बारे में अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।