WhatsApp: हर कोई चाहता है कि कम समय में सारा काम हो जाए और अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़े। सोशल मीडिया के दौर में कई सारे प्लेटफॉर्म उभर रहे हैं, मगर इनमें सबसे तेजी से वॉट्सऐप ऊपर की ओर जा रहा है। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को मेटा कंपनी द्वारा नियंत्रित किया जाता है। ऐसे में इन तीनों ही प्लेटफॉर्म पर जो भी फीचर्स या फिर अपडेट आते हैं, उन्हें कई बार सभी पर उतारा जाता है। हालांकि, कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जो सिर्फ वॉट्सऐप तक ही सीमित है। इन फीचर्स की वजह से यूजर्स की लाइफ काफी आसान हो जाती है।
WhatsApp प्राइवेट चैट लॉक फीचर
फेमस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर प्राइवेट चैट लॉक फीचर दिया गया है। इस फीचर में यूजर्स अपनी चैट को प्राइवेट कर सकते हैं। इस सुविधा के जरिए अपनी बातों को सेफ रखा जा सकता है। ऐसे में चैट्स को कोई शख्स नहीं पढ़ पाता है।
WhatsApp स्क्रीन शेयरिंग की सुविधा
वॉट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर के जरिए भी काफी काम आसान हो जाता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जिसके साथ स्क्रीन शेयर करनी है, उसे वीडियो कॉल करें। इसके बाद स्क्रीन कंट्रोल पर जाकर वॉट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग के विकल्प पर टैप करें।
WhatsApp ग्रुप म्यूट फीचर
अगर आप वॉट्सऐप पर ढेर सारे ग्रुप्स में शामिल हैं तो यह फीचर काफी काम आ सकता है। इस फीचर के जरिए जिस ग्रुप की जरूरत नहीं है, उसे कुछ समय के लिए म्यूट किया जा सकता है। ऐसा करने से उस ग्रुप से बार-बार मैसेज की नोटिफिकेशन नहीं आएगी।
वॉट्सऐप डिलीट की सुविधा
कई बार देखा गया है कि WhatsApp पर मैसेज भेजने के दौरान कुछ गलत टाइप हो जाता है और सेंड हो जाता है। मगर डिलीट फीचर की सुविधा के तहत आप उस मैसेज को लिमिटिड समय के भीतर डिलीट कर सकते हैं।
वॉट्सऐप अननॉन कॉलर्स को करें ऑन
लोकप्रिय प्लेटफॉर्म WhatsApp पर अक्सर अनजान नंबरों से यूजर्स को वॉयस कॉल आता है। ऐसे में अननॉन कॉलर्स फीचर को एक्टिवेट करके इस परेशानी से छुटकारा लिया जा सकता है।
वॉट्सऐप पर मिलती है मेटा AI की सुविधा
मालूम हो कि WhatsApp पर बीते साल एक से बढ़कर एक फीचर्स को पेश किया गया था। इसमें मेटा AI की सुविधा काफी लोगों को आकर्षित करती है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को कुछ भी सर्च करने के लिए प्लेटफॉर्म से बाहर जाने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में इन सभी फीचर्स के जरिए लाइफ को काफी आसान बनाया जा सकता है।