Monday, May 19, 2025
Homeटेक43000 रुपए सस्ते में ले जाएं 89999 रुपए वाला Xiaomi 13 Pro...

43000 रुपए सस्ते में ले जाएं 89999 रुपए वाला Xiaomi 13 Pro Smartphone, यहां मिल रहा ऑफर

Date:

Related stories

Xiaomi 13 Pro Smartphone: अगर आप किसी प्रीमियम स्मार्टफोन को काफी कम कीमतों में खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि अमेजन पर Xiaomi 13 Pro Smartphone को बेहद कम कीमतों में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। वैसे बता दें कि Xiaomi 13 Pro Smartphone की कीमत 89999 रुपए है लेकिन अमेजन पर मिल रही छूट के बाद इसे 43000 रुपए सस्ता खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए केवल 46999 रुपयों की जरूरत होगी। आइए देखते हैं इस स्मार्टफोन में क्या है खास और कैसे उठा सकते हैं ऑफर का लाभ?

Xiaomi 13 Pro Smartphone की कीमत और ऑफर्स

बता दें कि अमेजन पर Xiaomi 13 Pro Smartphone की कीमत 89999 रुपए लिस्ट की गई है। इस प्रोडक्ट पर 11 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 79999 रुपए हो सकती है। इस प्रोडक्ट पर 33000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इस स्मार्टफोन को मात्र 46999 रुपए में खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के लिए कंपनी की तरफ से कुछ नियम और शर्तें रखी जाती हैं। अगर ग्राहक उन नियम और शर्तों को पूरा कर लेते हैं तो उन्हें इस पूरे ऑफर का लाभ मिलेगा वरना कीमतों में कटौती की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: एक बार चार्ज करने पर 2 महीने तक चलती है इस फोन की बैटरी! मिलते हैं ये खास फीचर्स

EMI पर भी कर सकते हैं खरीदारी

अगर आपका बजट कम है तो आप इस स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती EMI 3822 रुपए प्रति माह है।

ये हैं स्पेसिफिकेशन्स

BrandXiaomi
ModelXiaomi 13 Pro Smartphone
Display Size6.73 Inches
Display TypeLTPO AMOLED
Display Resolution1440 x 3200 Pixels
Refresh Rate120 Hz
Operating SystemAndroid 13 based MIUI 14
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
CPUOcta Core
GPUAdreno 740
Storage8GB/128GB,  8GB/256GB, 12GB/256GB, 12GB/512GB,
Rear Camera50MP +  50MP +  50MP
Front Camera32MP
Battery TypeLithium Polymer
Battery Capacity and Charging Time4820 mAh, 100 percent charge in 90 Minutes

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories