Home टेक Xiaomi 15 Ultra में मिल सकता है Small Surge चिपसेट, 200MP टेलीफोटो...

Xiaomi 15 Ultra में मिल सकता है Small Surge चिपसेट, 200MP टेलीफोटो के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मार्केट में मचाएगा तहलका!

Xiaomi 15 Ultra: शाओमी कंपनी अपने अपकमिंग फोन में Small Surge चिपसेट दे सकती है। मोबाइल में 200MP टेलीफोटो के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप बड़ा धमाका कर सकता है।

0
Xiaomi 15 Ultra
Photo Credit: Google

Xiaomi 15 Ultra: रेडमी ब्रांड के तहत शाओमी ने हाल ही में मिडरेंज सेगमेंट का धमाकेदार स्मार्टफोन रेडमी 14 नोट उतारा है। लोगों के ऊपर अभी भी इस धाकड़ स्मार्टफोन का खुमार चढ़ा हुआ है। ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाओमी 15 अल्ट्रा धमाका करने के लिए तैयार है। जी हां, Xiaomi 15 Ultra Release Date को लेकर कई तरह की जानकारियां चल रही हैं। इंटरनेट पर काफी लोग शाओमी 15 अल्ट्रा रिलीज की तारीख खोज रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में Small Surge चिपसेट दी जा सकती है। Xiaomi 15 Ultra Price भी खूब सर्च किया जा रहा है। शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Xiaomi 15 Ultra की चिपसेट फोन में करेगी सिग्नल बूस्ट!

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट में दस्तक दे सकता है। लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें Small Surge चिपसेट आ सकती है। यह चिपसेट फोन में सिग्नल बूस्ट करने का काम कर सकती है। Xiaomi 15 Ultra Release Date को लेकर रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसे MWC 2025 यानी मोबाइल वर्ल्ड क्रांग्रेस के दौरान पेश किया जा सकता है। ऐसे में शाओमी 15 अल्ट्रा रिलीज की तारीख फरवरी 2025 में हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra Price शाओमी 14 से अधिक हो सकती है। शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत MWC 2025 में सामने आ सकती है।

स्पेक्सशाओमी 15 अल्ट्रा की संभावित डिटेल
डिस्प्ले6.83 इंच
प्रोसेसरSmall Surge चिपसेट
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा32MP

शाओमी 15 अल्ट्रा में धूम मचा सकता है 200MP टेलीफोटो कैमरा

कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra को 200MP टेलीफोटो कैमरे के साथ उतारा जा सकता है। साथ ही इस अपकमिंग फोन की बैक साइड पर क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 50MP का मेन कैमरा आने की संभावना है। लीक्स के मुताबिक, इस फोन में 6000mah की बैटरी और 6.83 इंच की शानदार डिस्प्ले आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Xiaomi इसे फरवरी या मार्च 2025 में उतार सकती है। फिलहाल शाओमी 15 अल्ट्रा रिलीज की तारीख को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। इसकी कीमत 70000 रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत या अन्य किसी स्पेक्स की पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version