Xiaomi 15 Ultra: फेमस स्मार्टफोन मेकर शाओमी इस साल के सबसे बड़े इवेंट के साथ तैयार है। अपकमिंग फोन शाओमी 15 अल्ट्रा का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। इस फ्लैगशिप फोन में काफी स्टाइलिश और हाईटेक खूबियां जोड़ी जा सकती हैं। मगर सबसे ज्यादा चर्चा इसके कैमरे को लेकर हो रही है।
कई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Ultra का कैमरा सेटअप शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन से कड़ा मुकाबला कर सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए25 अल्ट्रा में काफी धमाकेदार कैमरा स्पेक्स देखने को मिलते हैं। इससे इतर, Xiaomi 15 Ultra Price पर भी काफी हो-हल्ला हो रहा है। शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत फ्लैगशिप मॉडल के हिसाब से बाहर आने की संभावना जताई जा रही है।
Xiaomi 15 Ultra का टेलीफोटो सेंसर सैमसंग को दे पाएगा टक्कर?
अपकमिंग शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप आ सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा, 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है। इसमें एचडीआर, पैनॉरमा, ईआईएस, डॉल्बी विजन समेत कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।
दूसरी तरफ, Samsung Galaxy S25 Ultra के पीछे की ओर भी क्वॉड कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें 200MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमर और 50MP का सेंसर दिया गया है। वहीं, अगर सेल्फी कैमरा की बात करें, तो शाओमी 15 अल्ट्रा में 32MP का फ्रंट शूटर मिल सकता है। उधर, सैमसंग गैलेक्सी ए25 अल्ट्रा में फ्रंट साइड पर 12MP का सेल्फी कैमरा आता है। Xiaomi 15 Ultra Price पर फिलहाल कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत शाओमी फैन्स को हैरन कर सकती हैं।
स्पेक्स | शाओमी 15 अल्ट्रा की लीक डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.8 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite |
ओएस | एंड्रॉयड 15 |
रैम-स्टोरेज | 16GB-1TB |
बैटरी | 6000mah |
रियर कैमरा | 50MP+50MP+200MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
शाओमी 15 अल्ट्रा और सैमसंग गैलेक्सी ए25 अल्ट्रा में कौन मारेगा बाजी?
अगर आप कैमरे के बेस पर किसी नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे हैं, तो Xiaomi 15 Ultra एक बेहतर विकल्प रह सकता है। कई लीक्स में बताया गया है कि शाओमी 15 अल्ट्रा में 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सैमसंग ISOCELL HP9 सेंसर के साथ आ सकता है। ऐसे में शाओमी के अपकमिंग फोन में सैमसंग सेंसर का इस्तेमाल इसे काफी खास बना सकता है।
मगर Samsung Galaxy S25 Ultra मॉडल में 10MP का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलता है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी ए25 अल्ट्रा के मुकाबले शाओमी 15 अल्ट्रा का कैमरा काफी अच्छी फोटो देने में सक्षम हो सकता है। Xiaomi 15 Ultra Price 1 लाख रुपये के करीब रह सकती है। मगर अभी तक शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत पर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।