Home Uncategorized Bengaluru Viral Video: क्या पकड़ा गया एयरफोर्स अधिकारी के मारपीट का झूठ?...

Bengaluru Viral Video: क्या पकड़ा गया एयरफोर्स अधिकारी के मारपीट का झूठ? देखें कैसे पत्नी के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय को फंसाया?

Bengaluru Viral Video: बेंगलुरु में एयरफोर्स अधिकारी के साथ हुई मारपीट के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस नई वीडियो में वह खुद ही लड़के को पीटते हुए दिख रहे हैं।

0
Bengaluru Viral Video
Picture Credit: x Bengaluru Viral Video

Bengaluru Viral Video: सोमवार से ही भारतीय वायु सेना अधिकारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बता रहा है कि, किस तरह डिलीवरी बॉय ने पहले तो उसे साउथ भाषा में गालियां दी, इसके बाद बुरी तरह से पीटा। विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने भाषा को लेकर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस घटना के बाद ये मामला पुलिस तक पहुंच गया था। अभी तक सभी को लग रहा था कि, एयरफोर्स अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ लोकल लोगों ने कुछ गलत किया है। लेकिन इस मामले की अब दूसरी CCTV फुटेज सामने आ चुकी है। जिसे देखने से पता चलता है कि, पहले वायु सेना के अधिकारी ने ही डिलीवरी ब्यॉय के साथ मारपीट की थी। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि, इतना बड़ा अधिकारी झूठ बोल रहा है क्या?

बेंगलुरु में विंग कमांडर की मारपीट का वीडियो आया सामने

नए वीडियो में विंग कमांडर और पत्नी की बहस डिलीवरी ब्यॉय से होती दिख रही है। इस वीडियो को V i s i o n नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, विंग कमांडर शीलादित्य बोस बहुत ही बुरी तरह से डिलीवरी ब्यॉय विकास कुमार के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। सरकारी अधिकारी लड़क पर थप्पड़ और घूसों की बारिश कर रहा है।

इस दौरान लड़के की बहुत ही बुरी हालत है। इस विवाद की वजह अब कुछ और बताई जा रही है। NBT में छपी खबर के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि, एयरफोर्स अधिकारी की पत्नी जब कार का दरवाजा खोल रही थी तभी दरवाजा लड़के के लग गया और पहले बहस शुरु हुई इसके बाद ये मारपीट में बदल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहुत जल्द इसकी सच्चाई सामने आ जाएगी।

पहले वीडियो में एयरफॉर्स अधिकारी ने लगाए थे कई गंभीर आरोप

विंग कमांडर शिलादित्य बोस और डिलीवरी ब्यॉय के बीच हुई इस लड़ाई की ये घटना सोमवार की है। इस घटना के बाद एयरफॉर्स अधिकारी ने अपने आप को शोषित बताते हुए इसे भाषा और क्षेत्र से जोड़ दिया था।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी थीं कि, कर्नाटक में बहारी लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं होना आम है। ये वीडियो इतना ज्यादा फैला कि, अब इस घटना का दूसरा वीडियो सामने आ गया है। जिसमें पीड़ित ही मारपीट करता हुआ दिख रहा है।

Exit mobile version