Home Viral खबर Agra Viral Video: ‘बुलाती है मगर जाने का…’ क्या हुआ जब पति...

Agra Viral Video: ‘बुलाती है मगर जाने का…’ क्या हुआ जब पति ने बीवी के प्रेमी को संदूक से निकाला? अंजाम देख लोगों को मिल रहा सुकून

Agra Viral Video: सोशल मीडिया पर एक प्रेमी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वह शादीशुदा महिला से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। जब परिजनों को खबर हुई तो संदूक में छिप गया। इसके बाद जो उसका अंजम हुआ वो अब वायरल हो रहा है।

0
Agra Viral Video
Agra Viral Video : Picture Credit: Sachin Gupta x

Agra Viral Video: पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी और वो का मामला मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ये घटनाएं इतना बढ़ चुकी हैं कि, कई महिलाओं ने पतियों ही जान ले ली। बेहरहाल एक ऐसा ही वायरल वीडियो Social Media पर काफी देखा जा रहा है। इसमें एक पति ने अपनी बीवी के प्रेमी को संदूक से निकाला? इसके बाद बीवी के ब्यॉयफ्रेंड की जो हालत की उसे देखकर लोग काफी मजे ले रहे हैं। ये घटना उत्तर प्रदेश के आगरा की है। इस वीडियो को देख आपको फेमस शायर राहत इंदौरी की वो शायरी याद आ जाएगी, जिसमें वह कह रहे हैं, “बुलाती है मगर जाने का नहीं”।

क्या हुआ जब पति ने खोला संदूक और निकला बीवी का प्रेमी

ये Agra Viral Video सोशल मीडिया पर Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। ये घटना फतेहाबाद कस्‍बे की बताई जा रही है।

यहां पर अपनी शादीशुदा महिला प्रेमिका से उसका प्रेमी आधी रात को मिलने आया। जिसके बारे में परिजनों को पता चल गया। वह जैसे ही महिला के कमरे में गए, उसने प्रेमी को संदूक में बंद कर दिया। महिला को लगा था शायद वह नहीं पकड़ा जाएगा। लेकिन तभी पति ने प्रेमी को संदूक से निकाल लिया और बुरी तरह से परिजनों संग मिलकर कुटाई कर दी। इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्रेमी अर्धनग्न हालत में है और परिजन उस पर डंडे बरसा रहे हैं। संदूक में बैठे इस प्रेमी को जिसने भी पिटते देखा वो हैरान हो गया। वहीं, काफी सारे लोग फनी कमेंट कर रहे हैं। प्रेमी का नाम अजय बताया जा रहा है। महिला के परिजनों ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।

Agra Viral Video देख यूजर ले रहे मजे

आगरा वायरल वीडियो को 21 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर 18000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “ये बढ़िया है , ऐसे लोगों की पिटाई बहुत जरूरत है। बस गम्भीर चोटें नही मारनी चाहिए। पुलिस के हवाले कर दो इसे।” दूसरा लिखता है, “आशिकी आदमी को मौत के करीब ले जाती है।” तीसरा लिखता है, “जब गर्लफ्रेंड शादीशुदा हो और ससुराल में मिलना हो, तो फूलों की जगह हेलमेट लेकर जाओ – प्यार अंधा हो सकता है, लेकिन घरवाले बिल्कुल देख रहे होते हैं!”

Exit mobile version