Tuesday, April 29, 2025
HomeUncategorizedChatGPT Aadhar Card Misuse: क्या वकाई भारतीय नागरिकों को नुकसान पहुंचा सकता...

ChatGPT Aadhar Card Misuse: क्या वकाई भारतीय नागरिकों को नुकसान पहुंचा सकता है ChatGPT का फेक आधार और पैन? सच्चाई आंखें खोल देगी

Date:

Related stories

ChatGPT Aadhar Card Misuse: जब से Social Media पर यूजर्स ने चैटजीपीटी से बने AI आधार कार्ड और पैन कार्ड को देखा है। तब से भारतीय नागरिकों के मन में अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जिस तरह से एआई फेक पहचान पत्र चुटकियों में बना रहा है उसका स्कैमर्स गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में लोगों का Fake identity Documents को लेकर खौफ वाकई में सही है या फिर इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे।

क्या ChatGPT Aadhar और PAN Card Misuse सच में हो सकता है

आपको बता दें, OpenAI का ChatGPT 4o Image Tool जब से आया है तब, से यूजर्स को घिबली हो या फिर कोई अन्य पिक्चर बनानी हो उसमें आसानी हो गई है। ऐसे में धड़ाधड़ यूजर्स अब AI से Aadhaar और PAN Card बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जिससे Chatgpt Aadhaar and PAN Card Misuse का खतरा बढ़ गया है। क्योंकि इस फेक पहचान पत्र को पहली नजर में पहचान पाना बेहद मुश्किल है। अगर कोई आईडी को बिना वेरिफाई किए यूज करता है तो उसके साथ स्कैम हो सकता है। भारत में आधारकार्ड और पैन कार्ड दो ऐसे पहचान पत्र हैं जो कि, नागरिकता के साथ-साथ सरकारी और गैर-सरकारी सभी कार्यों में इस्तेमाल किए जाते हैं।

यही वजह है कि, गलत गतिविधियां करने वाले लोग इन्हें नकली बनाते हैं और स्कैम को अंजाम देते हैं। अगर कोई बिना चेक किए किसी से आईडी ले रहा है तो उसे सच में चैटजीपीटी से बने आधार कार्ड और पैन कार्ड से सतर्क रहने की जरुरत है। इसलिए इन बेहद महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें और गलत होने पर शिकायत दर्द कराएं।

Aadhaar Card Verification Process क्या है?

AI-generated images से बने आधार कार्ड को चेक करने का सबसे आसान तरीका है UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांचना। इसके लिए यूजर को ‘माई आधार’ के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां पर ‘आधार सेवाएं’ का विकल्प मिलता है। इसके बाद आधार संख्या को सत्यापित करने का विकल्प मिलेगा। यहां पर यूजर को आधार पर लिखे 12 नंबर के पिन को डालना होगा। इसके बाद क्लिक करते ही आधार कार्ड की सारी जानकारी सामने आ जाएगी। इसके साथ ही आधार पर लिखे क्यूआर कोड से भी इसे स्कैन करके जानकारी ली जा सकती है।

PAN Card Verification Process यहां जानें

पैन कार्ड की जांच करने के लिए सबसे पहले Income Tax Department की ई-फ़ाइलिंग आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद पैन को सत्यापन करने पर क्लिक करना होगा। यहां पर यूजर को नाम, पता जन्मतिथि के साथ मोबाइल नंबर जैसी जरुरी डिटेल्स को डालना होगा। इसके बाद एक ओटीपी आएगा। इसे डालने के बाद पैन कार्ड का पूरा वेरिफिकेशन हो जाएगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories