सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGorakhpur Shamli Expressway के शुरू होने से बदल जाएगी इन जिलों की...

Gorakhpur Shamli Expressway के शुरू होने से बदल जाएगी इन जिलों की किस्मत, 13 घंटे का सफर मात्र इतन घंटे में होगा पूरा; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Gorakhpur Shamli Expressway: देश के कई राज्यों में लगातार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। जिससे एक से दूसरे राज्य की कनेक्टिविटी बढ़ रही है। बता दें कि यूपी में सबसे ज्यादा नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। वहीं अब गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जल्द ही इस एक्सप्रेसवे का कार्य शुरू हो सकता है। कई जिलों के लिए यह एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। इसके अलावा यह दिल्ली देहरादून समेत कई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। जिससे देहरादून, मसूरी जाना और भी आसान हो जाएगा।

इन जिलों से होकर गुजरेगा Gorakhpur Shamli Expressway

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा। शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, बहराईच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, अंतकबीरनगर शामिल है। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत लगभग 35000 करोड़ रुपये है। इसके निर्माण का खर्च राज्य और केंद्र सरकार दोनों वहन करेंगी।

मात्र इतने घंटे में पहुंच सकेंगे गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे

बता दें कि अभी शामली से गोरखपुर जाने में 13 से 15 घंटे का समय लगता है। लेकिन शामली गोरखपुर एक्सप्रेसवे के बनने से इसकी दूरी केवल 6 से 8 घंटे की रह जाएगी। सबसे खास बात है कि इससे बनने से कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे का नक्शा इस तरह से तैयार किया गया है कि यह पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ेगा और राज्य के दो प्रमुख हिस्सों के बीच बेहतर संपर्क प्रदान करेगा।

इसके अलावा पश्चिमी यूपी से बिहार की भी पहुंच बेहद आसान हो जाएगी। गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर प्रमुख शहर हैं जहां रियल एस्टेट की मांग बढ़ने की संभावना है। इन शहरों में संपत्ति की कीमतों में 10% से 30% तक की वृद्धि होगी। साथ ही, एक्सप्रेसवे से इसके किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा। यानि यह एक्सप्रेसवे कई मायने में गेमचेंजर साबित हो सकता है।

Latest stories