Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यपंजाबPunjab News: पंजाब पुलिस ने संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने वाले 2...

Punjab News: पंजाब पुलिस ने संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने वाले 2 लोगों को किया गिरफ्तार, राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ हो सकता था खिलवाड़

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी शेयर की है। पजांब पुलिस डीजीपी के अनुसार, गुरदासपुर पुलिस ने जासूसी विरोधी अभियान के तहत संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Punjab News: गुरदासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ें सैन्य जानकारी लीक करने वाले 2 लोग

बता दें कि पंजाब पुलिस के डीजीपी ने पोस्ट में लिखा, ‘एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान में गुरदासपुर पुलिस ने संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के प्रयास को विफल कर दिया। 15 मई 2025 को विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं से संकेत मिला कि सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा करने में लगे हुए थे, जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना की आवाजाही और प्रमुख रणनीतिक स्थान शामिल थे। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ शेयर कर रहे थे।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच ने खुफिया सूचनाओं की पुष्टि की है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन और 8 जिंदा कारतूस (.30 बोर) भी बरामद किए हैं।प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि आरोपी आईएसआई संचालकों के सीधे संपर्क में थे और उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित की थी। पीएस दोरंगला में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जांच जारी है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है- पंजाब पुलिस डीजीपी

वहीं, पंजाब पुलिस के डीजीपी ने अपनी पोस्ट में लिखा, पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है। राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में अडिग है। हमारे सशस्त्र बलों की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़तापूर्वक और तत्काल जवाब दिया जाएगा।
मालूम हो कि पंजाब पुलिस सूबे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। पंजाब पुलिस इस कड़ी में लगातार अपराधियों को पकड़ रही है। ताकि राज्य के सभी लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करवाया जा सके।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories