सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनRashmika Mandanna ने थामा सॉन्ग 'तुम मेरे न हुए' में 1 मिनट...

Rashmika Mandanna ने थामा सॉन्ग ‘तुम मेरे न हुए’ में 1 मिनट में लगाई आग, बेबाकपन देख लोग बोले ‘तमन्ना और नोरा के लिए कंपटीशन’

Date:

Related stories

Rashmika Mandanna: दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी में रश्मिका मंदाना आयुष्मान खुराना के साथ धमाल मचाने के लिए आ रही हैं। इस सबके बीच थामा सॉन्ग तुम मेरे ना हुए जारी किया गया जिसमें रश्मिका मंदाना की बेबाकपन के साथ-साथ उनका एक्सप्रेशन कमाल का है। यह निश्चित तौर पर उनके फैंस को रोमांटिक कर देने वाला है जब से इस गाने की झलक दिखाई गई थी थामा फैंस इसका इंतजार कर रहे थे। रश्मिका मंदाना के जबर्दस्त अंदाज ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी और तुम मेरे ना हुए सॉन्ग से वह सुर्खियां बटोर रही है जो वाकई कमाल का है।

Rashmika Mandanna के थामा फर्स्ट सॉन्ग को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स

1 मिनट 19 सेकंड के थामा सॉन्ग को देखने के बाद यूजर्स की बोलती बंद हो गई है। वहीं लोग इसे तमन्ना भाटिया और नोरा फतेही का टफ कंपटीशन बताते हुए दिखे। रिविलिंग लुक में रश्मिका मंदाना का ग्लैमरस डांस देखकर उनके फैंस मानो बेहाल हो गए हैं। यही वजह है कि यूजर्स थामा सॉन्ग तुम मेरे ना हुए को बार-बार देख रहे हैं। इसे देखकर एक यूजर ने लिखा नोरा और तमन्ना के लिए टफ कंपटीशन तो बाकी यूजर्स भी इसे देखकर मदहोश होते हुए नजर आए।

रश्मिका मंदाना आखिर कौन सी नई मूवी में आने वाली है नजर

दरअसल तुम मेरे ना हुए सॉन्ग रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म थामा से है जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देने वाली है। यह फिल्म दिनेश विजन की है जो दिवाली 2025 के मौके पर दस्तक देगी। फिल्म का पहला गाना तुम मेरे ना हुए जारी किया गया। इससे पहले ट्रेलर को भी फैंस से खूब प्यार मिला है। हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगा है।

आखिर कितनी है रश्मिका मंदाना की उम्र

बता दें कि रश्मिका मंदाना महज 29 साल की है लेकिन उनके नाम की चर्चा हर जगह पर है। सिर्फ 29 साल में न सिर्फ सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी अपना दबदबा कायम करने में कामयाब हुई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories