Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबर"101% Right'! कम उम्र में Porn की लत बन सकती है आपके...

“101% Right’! कम उम्र में Porn की लत बन सकती है आपके पार्टनर के लिए बड़ी दिक्कत, Acharya Prashant ने बजाई युवाओं के लिए खतरे की घंटी

Date:

Related stories

Acharya Prashant: सोशल मीडिया की दुनिया का एक जाना-माना नाम आचार्य प्रशांत है। इनकी तर्कों से भरी वायरल वीडियो को आपने कभी ना कभी जरुर देखा होगा।अध्यात्म ज्ञान हो या फिर प्रेरणा दायक बातें सबकुछ आचार्य बहुत ही अच्छी तरह से समझाते हैं। यही वजह है कि, यूथ उन्हें YouTube और Facebook पर काफी फॉलो करता है। मोटिवेशनल स्पीकर Acharya Prashant ने युवाओं को अपने वीडियो के माध्यम से खास संदेश दिया है। उन्होंने बताया कि, कम उम्र में जिन लोगों को Porn देखने की लत लग जाती है, उनका भविष्य किस तरह से अंधकार में चला जाता है। इतना ही नहीं वह ये भी बता रहे हैं कि,अश्लील वीडियो को देखने वाले लोगों के पार्टनर की लाइफ भी खराब हो जाती है। आचार्य की ये बातें यूजर्स “101% Right’ बताने लगे हैं।

Porn देखने वालों के लिए Acharya Prashant ने बजाई खतरे की घंटी

Acharya Prashant ने पॉर्न वीडियो के नुकसानों के बारे में बताया है। जो युवा इस तरह की उत्तेजक वीडियो को देखते हैं उन्हें सावधान होने की जरुरत है।

Video Credit: Acharya Prashant

इस वीडियो में आचार्य बता रहे हैं कि, जो लोग कम उम्र में पॉर्न देखना शुरु कर देते हैं उनके भविष्य में पार्टनर के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं। क्योंकि जो सामाग्री वह देख रहे हैं वैसी ही उम्मीद वह अपने पार्टनर से भी करते हैं। लेकिन ऐसा होता नहीं क्योंकि पॉर्न बनाने वाले प्रोफेशनल होते हैं। ऐसे में उनके द्वारा किए गए काम को दोहराना पार्टनर के जीवन में कष्ट ही देता है। वह युवाओं को उत्तेजक साम्राग्री के नुकसानों के बारे में बता रहे हैं।

आचार्या प्रशांत की वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन

कम उम्र में Porn की लत और नुकसानों के बारे में बताने वाली वीडियो को आचार्य प्रशान्त – Acharya Prashant नाम के यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को 19 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “101% Right’। दूसरा लिखता है कि, इन चीजों से शादी बर्बाद हो जाती है। तीसरा लिखता है कि, ‘ये बहुत ही बुरी आदत है’।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories