Abhinav Arora Viral Video: नॉन वेज खाना, रटा-रटाया बात बोलना, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा प्रकरण, भक्ति भाव। इन सभी मामलों में बाल संत अभिनव अरोड़ा पर गंभीर सवाल उठते रहे हैं। अभिनव अरोड़ा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जाता रहा है। इसी कड़ी में अब उनकी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक पॉडकास्ट में अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) ने नॉन वेज खाने, रटा-रटाया ज्ञान से जुड़े सवाल व अपने भक्ति भाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अभिनव अरोड़ा ने कहा कि “मैं जो भी आपको बोल रहा हूं यह मुझे सिखाए हुए या रटाए हुए नहीं होते हैं। ये मैं अपने मन से और अपने दिल से बोलता हूं।” अभिनव अरोड़ा के पॉडकास्ट का वीडियो तेजी से वायरल (Abhinav Arora Viral Video) हो रहा है।
Abhinav Arora Viral Video रटा-रटाया ज्ञान वाले सवाल पर क्या बोले बाल संत?
नमन यादव ने पॉडकास्ट के दौरान जब अभिनव अरोड़ा से पूछा कि आप जो श्लोक गाते हैं वह सब आपने पढ़े हैं या आपके माता-पिता द्वारा रटाए गए हैं? आपको श्लोक कैसे याद हुए? इसका जवाब देते हुए अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) कहते हैं कि “मैं जो भी करता हूं अपने मन से करता हूं, अपने दिल से करता हूं। जो भी मैं आपसे बोल रहा हूं यह मुझे सिखाए या रटाए हुए नहीं हैं। ये मैं अपने मन से बोलता हूं अपने दिल से बोलता हूं। हां मेरे मैया और पिताजी मुझे सपोर्ट करते हैं। मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे ऐसे मैया और पिताजी मिले हैं जो मेरी भक्ति को सपोर्ट करते हैं।”
आपको सोशल मीडिया पर जब ट्रोल किया जाता है। आपकी बोली, पहनावा और खान-पान पर सवाल उठते हैं तो क्या लगता है? इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनव अरोड़ा कहते हैं कि “मैनें कई वीडियो देखी जिसमें मुझे मोटा कहा गया। मुझे लगा लोग अपने व्यूज के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं। पर अब बात मेरी भक्ति की आ गई है। हम कब तक सहन करेंगे। अब हम कोर्ट जा रहे हैं, कानून के अनुसार कार्यवाही कर रहे हैं।”
खान-पान को लेकर अभिनव अरोड़ा ने किया बड़ा खुलासा?
सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी जोरों से हुई थी अभिनव अरोड़ा को नॉन वेज पसंद है। इसको लेकर एक क्लिप भी सर्कुलेट हुआ था। हालांकि, इस सवाल का जवाब अभिनव अरोड़ा ने खुद दे दिया है। उन्होंने एएनआई के साथ पॉडकास्ट के दौरान कहा कि “मैं शुद्ध शाकाहारी हूं। मैं प्याज लहसुन भी नहीं खाता। एक पुराने वीडियो के आधार पर मुझे टारगेट किया गया। मैंने एक लाइन सुनी थी और उसे दोहरा दी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मैं तो सनातन धर्म का प्रचार करना चाहता हूं। यह जो मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं यह दुर्भाग्य की बात है। बच्चा जब कुछ सीखता है तो उसको होता है मैं सबको दिखाऊं। मेरी दिलचस्पी भक्ति में है और मुझे भक्ति करना अच्छा लगता है तो उसको मैं दिखा रहा हूं।
लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दिए धमकी को लेकर अभिनव अरोड़ा के पिता तरुण राज अरोड़ा ने बड़ी बात कही है। पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि “मुझे हजारों नंबर से फोन आए। धमकी भरा संदेश मिला। अब फोन किसका था इसकी जांच करना तो पुलिस का काम है।”
नोट– समाचार एजेंसी एएनआई के साथ अभिनव अरोड़ा का पूरा पॉडकास्ट यहां देख सकते हैं।