सोमवार, जुलाई 14, 2025
होमViral खबरशेफाली जरीवाला की तरह हार्ट अटैक का शिकार बने बुजुर्ग के लिए...

शेफाली जरीवाला की तरह हार्ट अटैक का शिकार बने बुजुर्ग के लिए भगवान बने डॉक्टर! झटपट CPR देकर बचा ली जान; वीडियो वायरल

Date:

Related stories

Agra Viral Video: क्लिनिक में डॉक्टर के समक्ष बैठे शख्स को हॉर्ट अटैक आना कितना अजीब सा प्रकरण लगता है। हालांकि, ऐसा हुआ है और घटना का स्थान है आगरा। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे आगरा वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग अचानक टेबल पर गिर जाता है जिसकी जान डॉक्टर की तत्परता के कारण बचती है। अभी हाल में शेफाली जरीवाला की कथित रूप से हॉर्ट अटैक से हुई मौत के बाद आगरा की ये घटना बेहद परेशान करने वाली है। हालांकि, तमाम उठते सवालों और चिंता व्यक्त करने के बीच लोग Agra Viral Video को देख डॉक्टर के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। बुजुर्ग के टेबल पर गिरते ही डॉक्टर का झटपट अलर्ट होना और मरीज को CPR देना सभी के लिए आकर्षण का विषय बना है। यूजर्स डॉक्टर की सराहना करते हुए सूझ-बूझ की तारीफ कर रहे हैं।

हार्ट अटैक का शिकार बने बुजुर्ग को CPR देकर बचा ली जान, देखें Agra Viral Video

एबीपी न्यूज के एक्स हैंडल से आगरा वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें पूरे घटनाक्रम को देखा जा सकता है।

Watch Video

बुजुर्ग को अचानक दिल का दौरा पड़ना हो, या डॉक्टर की तत्परता। वायरल वीडियो में सब कुछ बेहद स्पष्टता से देखा जा सकता है। मरीज की नब्ज पकड़ते ही उसे हॉर्ट अटैक आना और फिर डॉक्टर हिमांशु यादव द्वारा CPR देकर मरीज की जान बचाना मानवता की मिसाल है। Agra Viral Video से जुड़ा ये पूरा प्रकरण डॉक्टर के केबिन में लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ जिसकी क्लिप बाद में निकाली गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉक्टर हिमांशु बिना घबराए बेहद सूझ-बूझ के साथ बुजुर्ग को CPR देते हैं और भगवान के रूप में आकर उनकी जान बचाते हैं।

चर्चित अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की तरह हार्ट अटैक का शिकार बने बुजुर्ग!

कथित रूप से चर्चित अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत भी हॉर्ट अटैक के कारण होने का दावा किया गया। उनकी मौत के ठीक बाद ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स आईं जिसमें हॉर्ट अटैक को मौत की वजह बताया गया। कुछ अन्य दावे भी हुए और लो ब्लड प्रेशर होने से मौत के तार भी जोड़े गए। हालांकि, अभी शेफाली की मौत का कारण आधिकारिक रूप से नहीं पता चल सका। इसी बीच पहले फिरोजपुर में छक्का जड़ते युवक की मौत और अब Agra Viral Video के तार ऐसे ही घटनाक्रम से जोड़े जा रहे हैं। हालांकि, गनीमत रही कि बुजुर्ग डॉक्टर की केबिन में थे और आनन-फानन में CPR मिलने से उनकी जान बच गई।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories